WHO ने दुनिया में कहीं भी कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की दी मंजूरी

भारत का कोवैक्सीन अब सबका वैक्सीन WHO ने दुनिया में कहीं भी कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की दी मंजूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-03 12:51 GMT
WHO ने दुनिया में कहीं भी कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की दी मंजूरी
हाईलाइट
  • WHO ने कोवैक्सीन को दी हरी झंड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  भारत बायोटेक के कोवैक्‍सीन को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने दी इमरजेंसी इस्‍तेमाल की मंजूरी  दी। देश के लिए बहुत बड़ी खबर है। आपको बता दें कि बुधवार को हुए डब्ल्यूएचओ की तकनीकी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक से अतिरिक्त जानकारी मांगी थी। गौरतलब है कि आपातकालीन उपयोग सूची (EUL) के लिए तकनीकी सलाहकार समूह एक स्वतंत्र सलाहकार समूह है जो डब्ल्यूएचओ को सिफारिशें भेजता है कि क्या कोविड -19 वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है या फिर नहीं। आपको बता दें कि कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने अपने टीके की इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए 19 अप्रैल को WHO को आवेदन दिया था। बता दें कि अभी तक, डब्ल्यूएचओ ने छह टीकों को मंजूरी दी है, जिसमें फाइजर/बायोएनटेक की कोमिरनेटी, एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड, जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन, मॉडर्ना की एमआरएनए-1273, सिनोफार्म की बीबीआईबीपी-कोरवी और सिनोवैक की कोरोनावैक शामिल हैं अब कोवैक्सीन सातवां टीका होगा।

WHO ने जताया कोवैक्सीन पर भरोसा

आपको बता दें कि कोवैक्सीन को लेकर WHO ने कहा है कि दुनिया भर के नियामक विशेषज्ञों से बने तकनीकी सलाहकार समूह ने यह निर्धारित किया है कि कोवैक्सीन कोविड से सुरक्षा के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों को पूरा करती है। वैक्सीन का लाभ जोखिम से कहीं अधिक हैं और टीके इस टीके का उपयोग दुनिया भार में किया जा सकता है। वहीं, गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए कोवैक्सीन से संबंधित डेटा अपर्याप्त हैं। 

Tags:    

Similar News