मौसम: यूपी में भारी बारिश, ओले और आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में 28 की मौत
मौसम: यूपी में भारी बारिश, ओले और आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में 28 की मौत
- उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान
- बारिश और ओलावृष्टि ने ली 28 की जान
- मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। कोरोनावायरस के कहर के बीच मौसम ने भी उत्तर प्रदेश में जमकर तबाही मचाई। यूपी में आंधी-तूफान, भारी बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिछले 24 घंटे में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घर तबाह हो गए। वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
Lucknow: Part of a wall of the Jawahar Bhawan collapsed, earlier today due to heavy rainfall in the city. No injuries have been reported in the incident. pic.twitter.com/aiRf2rbTvO
— ANI UP (@ANINewsUP) March 13, 2020
इन जिलों में हुई आफत की बारिश
जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई है। इस दौरान कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हुई और आकाशीय बिजली भी गिरी। प्रशासन की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, बारिश और बिजली के कारण कुल 28 लोगों की जान गई है। सीतापुर और लखीमपुर खीरी में सबसे अधिक क्षति हुई है। यहां 6-6 लोगों की मौत हुई है। बाराबंकी और जौनपुर में 3-3, सोनभद्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की जान गई है। इसके अलावा गोरखपुर, मिर्जापुर, कानपुर, वाराणसी, चंदौली, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, देहात और बलरामपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
Rain accompanied with strong winds and hailstorm lashed Sitapur district last night. pic.twitter.com/2oTe37Yljj
— ANI UP (@ANINewsUP) March 13, 2020
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। संबंधित जिला अधिकारियों को मृतकों के परिजनों तक सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
UP Government: 28 people have lost their lives in last 24 hours due to lightening strike in various parts of the state. Chief Minister Yogi Adityanath has announced a compensation of Rs 4 lakhs each to the family of deceased.
— ANI UP (@ANINewsUP) March 13, 2020