उत्तर प्रदेश: दुकानदार ने एसओ सहित 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया

उत्तर प्रदेश: दुकानदार ने एसओ सहित 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-20 18:17 GMT
उत्तर प्रदेश: दुकानदार ने एसओ सहित 4 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया

डिजिटल डेस्क, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के रामगढ़ कस्बे में पन्नूगंज के एसओ, एक एसआई और दो सिपाहियों को कथित रूप से दुकानदार द्वारा सोमवार को दुकान के अंदर बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है।

सोनभद्र के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे के आसपास पन्नूगंज के थानाध्यक्ष (एसओ) महेंद्र पांडेय, एक उपनिरीक्षक (एसआई) और दो सिपाही क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे में गश्त पर थे। उसी समय एक दुकान पर भीड़ देखकर वे रुक गए और दुकानदार को लॉकडाउन का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझाते हुए उसकी दुकान के अंदर चले गए जिस पर दुकानदार उमेश अग्रहरि उर्फ मक्खन भड़क गया और पुलिसकर्मियों से उलझ गया।

उन्होंने बताया, इसी बीच उसके परिवार के एक व्यक्ति ने बाहर से दुकान का शटर गिराकर ताला बंद कर दिया। सभी पुलिसकर्मियों को करीब एक घंटे बाद मुक्त कराया जा सका। एएसपी ने बताया कि एसओ महेंद्र पांडेय की तहरीर पर उमेश अग्रहरि, राजेश, रोहित और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News