UP Vidhansabha chunav 2022- चाचा-भतीजे हुए एक, योगी सरकार के खिलाफ बनेगी बड़ी रणनीति

UP Vidhansabha chunav 2022- चाचा-भतीजे हुए एक, योगी सरकार के खिलाफ बनेगी बड़ी रणनीति

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-21 11:53 GMT
हाईलाइट
  • एक मंच पर नजर आए चाचा भतीजा
  • क्या साथ चुनाव लड़ेंगे शिवपाल-अखिलेश?
  • यूपी की राजनीति में नया गठजोड़

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। विधानसभा चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश में तमाम सियासी उठापटक देखने को मिल सकती है. प्रदेश से योगी सरकार को बेदखल करने के लिए कमर कस चुके अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ गठबंधन कर सकते हैं. हाल ही में दोनों के बीच जो नजदीकियां नजर आई हैं उसके बाद से यही कहा जा रहा है कि चाचा भतीजा कभी भी एक हो सकते हैं.

पारिवारिक शादी में दूर हुए गिले शिकवे

चाचा भतीजा लंबे समय बाद एक ही जगह और एक ही फ्रेम में नजर आए. मौका था मुलायम सिंह यादव की पोती दीपाली यादव की शादी का. दीपाली मुलायम के भतीजे रणवीर सिंह यादव की बेटी हैं. दीपाली की शादी में शामिल होने पूरा यादव परिवार एकजुट हुआ और यहीं चाचा भतीजा एक साथ नजर आए. जिसके बाद माना जा रहा है कि दोनों के गिले शिकवे दूर हो सकते हैं. अगले विधानसभा चुनाव में छोटे दलों से गठबंधन को तैयार अखिलेश अपने चाचा के साथ एक मंच पर दोबारा आ सकते हैं.  

Tags:    

Similar News