विदेश से भोपाल आए दो लोग कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए नमूने
तीसरी लहर की आशंका विदेश से भोपाल आए दो लोग कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए नमूने
- 42 साल का दूसरा व्यक्ति कनाडा से भोपाल आया
- पहला 41 वर्षीय व्यक्ति यूनाइटेड किंग्डम से भोपाल आया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोरेाना महामारी की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच मध्य प्रदेश में एक चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है, यहां विदेशों से लौटे दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनको आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही इनके जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए नमूने दिल्ली भेजे गए हैं।
जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी में बताया गया है कि एक व्यक्ति 41 वर्षीय यूनाइटेड किंग्डम से भोपाल आया है और अन्य व्यक्ति जिसकी आयु 42 वर्ष है वह कनाडा से भोपाल आया है,दोनों के नमूनों की जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। कोरोना के नए संक्रमण ओमिक्रॉन और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए उनके नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए है। उन्हें अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है, वहीं उनके घरों केा कंटेनमेंट बनाकर परिवार के सदस्यों के नमूने लिए गए है।
बताया गया है कि यूके से जो व्यक्ति भोपाल आया है वह गुजरात होता हुआ यहां पहुंचा, जबकि कनाडा से आया व्यक्ति कनेक्टिंग फ्लाइट से भोपाल आया है। राज्य में विदेशों से आए कई लोगों की अब भी खोज जारी है।
राज्य में तीसरी लहर की आशंका के बीच पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है, वहीं विदेशों से आने वालों पर खास नजर रखी जा रही है। साथ ही वैक्सीनेशन पर जोर है और लोगों को कोरेाना प्रोटोकाल के पालन के लिए जागरुक किया जा रहा है।
(आईएएनएस)