राहुल गांधी की यात्रा से चंद किमी की दूरी पर जम्मू में हुए दो जोरदार धमाके, आतंकी हमले में 6 लोग घायल, हमले के बाद जम्मू पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
आतंकियों की नापाक करतूत राहुल गांधी की यात्रा से चंद किमी की दूरी पर जम्मू में हुए दो जोरदार धमाके, आतंकी हमले में 6 लोग घायल, हमले के बाद जम्मू पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
- धमाके उस दौरान हुए जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राज्य से गुजर रही है
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू के नरवाल में दो आतंकी धमाके हुए हैं। इन धमाकों में 6 लोग घायल हुए हैं। जिनको इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। धमाके की सूचना मिलते ही जम्मू पुलिस के एसएसपी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जम्मू पुलिस के मुताबिक, धमाके नरवाल के यार्ड संख्या 7 में हुए। डीआईजी शक्ति पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोनों धमाकों के बीच में 20 मिनट का अंतर था। आगे की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा बताया जाएगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2023
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2023
जम्मू से होकर गुजर रही है भारत जोड़ो यात्रा
गौरतलब है कि यह धमाके उस दौरान हुए जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राज्य से गुजर रही है। हालांकि यह धमाके यात्रा से 58 किलोमीटर दूर हुए, लेकिन फिर भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पहले से ज्यादा चौकन्नी हो गई हैं। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा की राज्य में एंट्री से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए राहुल गांधी को पैदल यात्रा न करने की सलाह दी गई थी। एजेंसियों का कहना था कि यात्रा घाटी के कुछ ऐसे इलाकों से होकर गुजरेगी जो कि बेहद संवेदनशील हैं। धमाके के बाद पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
उपराज्यपाल ने की घटना की निंदा, दिए कार्रवाई के निर्देश
वहीं इन धमाकों की जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस मामले में जानकारी ली और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं जम्मू के डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बिलावरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'मैंने अधिकारियों से विस्फोट के बारे में पूछा। जिस पर उन्होंने मुझे बताया कि जांच के बाद ही वे कह पाएंगे कि विस्फोट दुर्घटनावश हुए थे या जानबुझ कर किए गए हैं। इसमें आतंकवाद का एंगल हो सकता है।' उन्होंने कहा कि इससे पहले आतंकवादियों ने राजौरी में नापाक हरकत की थी। वह जम्मू-कश्मीर को बदनाम करने के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2023