मोदी ‘फादर ऑफ इंडिया’: कांग्रेस को ऐतराज, जितेन्द्र सिंह बोले- जिसे परेशानी वह भारतीय नहीं
मोदी ‘फादर ऑफ इंडिया’: कांग्रेस को ऐतराज, जितेन्द्र सिंह बोले- जिसे परेशानी वह भारतीय नहीं
- ट्रंप ने कहा
- एक पिता की तरह मोदी ने सबको एक किया
- हम उनको फ़ादर ऑफ़ इंडिया कहेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ बताया है। ट्रंप के इस बयान को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। मोदी को फादर ऑफ इंडिया कहे जाने पर कांग्रेस ने ऐतराज जताया है। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्रंप पर निशाना साधा है। वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने विपक्षी दलों को जवाब देते हुए कहा है कि, ट्रंप के इस बयान पर गर्व होने चाहिए। जिन्हें इसमें परेशानी है वह शायद खुद को भारतीय नहीं मानता।
US President: He (PM Modi) is a great gentleman a great leader. I remember India before was very torn. There was a lot of dissention,fighting he brought it all together. Like a father would bring it together. Maybe he is the Father of India. We"ll call him the Father of India pic.twitter.com/YhDM3imoxl
— ANI (@ANI) September 24, 2019
दरअसल मंगलवार को न्यूयॉर्क में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मोदी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोदी की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा, अगर मैं पहले के भारत को याद करूं तो वहां पर लोग अक्सर लड़ते रहते थे, लेकिन मोदी ने सभी को एक साथ लाने का काम किया है। उन्होंने सभी को एक पिता की तरह साथ लाने का काम किया है, शायद वो ‘फादर ऑफ इंडिया’ हैं।
#WATCH US President: I remember India before was very torn. There was a lot of dissension, fightinghe brought it all together. Like a father would. Maybe he is the Father of India...They love this gentleman to my right. People went crazy, he is like an American version of Elvis. pic.twitter.com/w1ZWYiaOSu
— ANI (@ANI) September 24, 2019
ट्रंप के इस बयान पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री रहे प्रियांक खड़गे ने आपत्ति जताई। प्रियांक ने ट्वीट कर ट्रंप पर तंज कसते हुए कहा, क्या अब अमेरिकी तय करेंगे कि राष्ट्रपिता कौन है? उन्होंने आरोप लगाया कि, इन फासीवादी लोगों ने हमारे लोगों को बौद्धिक रूप से तर्क देकर लूटा है। सोशल मीडिया के प्रोपेगेंडा ने मिलकर आने वाली पीढ़ियों और उनकी सोच को भी बिगाड़ दिया है।
So Americans will decide who our Father of the Nation is?
— Priyank Kharge / ಪ್ರಿಯಾಂಕ್ ಖರ್ಗೆ (@PriyankKharge) September 24, 2019
Systematically these fascists have robbed our people of intellectual reasoning or reasoning of any kind. Social media propaganda has spoilt the millennials the future generations. https://t.co/EUCnLEzLMY
ओवैसी ने ट्रंप पर हमला बोला। उन्होंने कहा, डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फादर ऑफ द नेशन बताया है। ट्रंप अज्ञानी हैं। महात्मा गांधी और पीएम मोदी की तुलना नहीं की जा सकती है। मोदी कभी फादर ऑफ नेशन नहीं हो सकते हैं। लोगों ने महात्मा गांधी की कुर्बानी को देखकर उन्हें राष्ट्रपित की उपाधि दी थी। इस तरह के खिताब दिए नहीं जाते, हासिल किए जाते हैं। पंडित नेहरू और सरदार पटेल ये हिंदुस्तान की सियासत के कद्दावर शख्सियतें थीं, उनको भी कभी फादर ऑफ नेशन नहीं कहा गया।
वहीं केन्द्रीय राज्य मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने विरोध करने वालों को जवाब देते हुए कहा, अगर बाहर से किसी के खुले और निष्पक्ष विचार सामने आते हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसा कहते हैं तो हर भारतीय को, चाहे वह किसी भी राजनीतिक विचारधारा का हो उसे गर्व होना चाहिए। पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति ने किसी भारतीय पीएम के लिए ऐसा कहा है, जिसे इसमें परेशानी है वह शायद खुद को भारतीय नहीं मानता।
MoS PMO Jitendra Singh on US President Donald Trump calling PM Narendra Modi "Father of the Nation": For the first time the US President has used such words of appreciation for any PM. If someone is not proud of it then maybe that person doesn"t consider himself an Indian. https://t.co/2YZo7oZa5F
— ANI (@ANI) September 25, 2019