महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: BJP दिग्गज नेता विनोद तावड़े के पास से मिले 5 करोड़ रुपये, BVA कार्यकर्ताओं ने होटल के बाहर किया हंगामा, विपक्ष ने साधा भाजपा पर निशाना

  • चुनाव से पहले विनोद तावड़े पर गंभीर आरोप
  • बीजेपी महासचिव के पास से 5 करोड़ बरामद
  • बीवीए कार्यकर्ताओं ने किया बवाल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-19 10:17 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक  एक दिन पहले यानि मंगलवार (19 नवंबर) को राज्य में एक नए विवाद ने जन्म लिया है। बहुजन विकास आघाडी (Bahujan Vikas Aghadi) ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पालघर के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में एक होटल के बाहर बहुजन विकास आघडी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बीवीए कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े पांच करोड़ रुपये लेकर बांटने आए थे। लेकिन महासचिव ने इस आरोपों को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि- यह पैसे उनके नहीं थे। साथ ही, उन्होंने पुलिस और चुनाव आयोग (इलेक्शन कमीशन) को इस मामले की जांच के लिए भी कहा है।

शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने इस मामले पर तावड़े को जमकर घेरा है। ठाकरे ने कहा कि मेरे बैग की चेकिंग हुई थी, उससे कुछ नहीं मिला। लेकिन बीजेपी नेता के पास से पैसे मिले हैं। आपको बता दें कि, इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़े -10 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से बाहर गए, निवेश घटा और नौकरी खत्म हुई, प्रियंका गांधी ने लगाया बड़ा आरोप

कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

विपक्ष दल कांग्रेस ने बीजेपी को लपेटे में लेते हुए कहा- BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे। ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया। पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं। इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

यह भी पढ़े -अनिल देशमुख पर हमले को लेकर संजय राउत ने EC को ठहराया दोषी, डिप्टी सीएम फडणवीस के लिए कह दी ये बात

'AAP' ने साधा निशाना

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुे कहा- महाराष्ट्र में चुनाव से पहले रंगे हाथ पैसे बांटते पकड़े गये मोदी-शाह के करीबी ‼️ महाराष्ट्र में कल होने वाले मतदान से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपए लेकर मतदाताओं में बांटने के लिए मुंबई के एक होटल पहुंचे। यहां महाराष्ट्र की जागरूक जनता ने BJP नेता विनोद तावड़े को रंगे हाथों पकड़ लिया। जहां 5 करोड़ रुपए के साथ एक डायरी भी मिली, जिसमें पैसे देने का सब हिसाब लिखा हुआ था। BJP और उसके सहयोगी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हार रहे हैं और अब धन और बाहुबल के दम पर मतदाताओं को प्रभावित करने में जुटे हुए हैं। BJP द्वारा लोकतंत्र की खुलेआम हत्या की जा रही है। चुनाव आयोग को इसपर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Tags:    

Similar News