शहरों का एक्यूआई: दिल्ली ही नहीं बल्कि कई और शहर भी जूझ रहे भारी प्रदूषण के कहर से, जानें किस शहर का कितना है एक्यूआई

  • देश में बढ़ रहा वायु प्रदूषण
  • दिल्ली के अलावा और भी शहरों का है एक्यूआई खराब
  • जानें किस शहर का एक्यूआई है चिंताजनक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-18 13:07 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मौसम बदलने के साथ-साथ देश में प्रदूषण की समस्या भी बढ़ती जा रही है। कई शहरों की वायु गुणवत्ता गंभीर से बहुत ही गंभीर स्थिति में है। इस चिंताजनक स्थिति में सभी लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं। क्योंकि देश की राजधानी नई दिल्ली में एक्यूआई का स्तर काफी चिंताजनक चल रहा है। जिसके चलते दिल्ली सरकार की तरफ से ग्रैप-4 भी लागू कर दिया गया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, नई दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वायु प्रदूषण को रोकने की हो रही कोशिश

वायु प्रदूषण को रोकने की कोशिश की जा रही है। जिसके लिए कई सारे कदम उठाए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार ने रविवार को घोषणा कर दी थी की 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के अलावा सारी कक्षाएं बंद रहेंगी। ये फैसला तब लिया गया जब दिल्ली के प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा था। आदेश के मुताबिक, आवश्यक वस्तुओं को लाने और ले जाने वाले ट्रक और स्वच्छ ईंधन का इस्तेमाल करने वाले ट्रकों को छोड़कर किसी भी ट्रक को दिल्ली में आने की अनुमति नहीं है। वहीं, इलेक्ट्रिक वाहन, सीएनजी वाहन और बीएस-VI डीजल वाले वाहन छोड़कर कोई भी वाह प्रतिबंध दायरे से बाहर नहीं जा सकता है। राजमार्ग, सड़क, फ्लाईओवर और अन्य सार्वजनिक परियोजनाओं के साथ सारे कंस्ट्रक्शन कामों पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी गई है। इसके अलावा, कक्षा 6 से 9 और कक्षा 11 के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेज करने का सुझाव दिया है। दिल्ली एनसीआर में कार्यालय 50 प्रतिशत तक काम करे और बचे हुए कर्मचारी घर से ही काम कर सकते हैं। समिति ने ये भी कहा है कि, केंद्र सरकार के कर्मचारी घर से काम कर सकते हैं।

अन्य शहरों के प्रदूषण के हाल

गुरुग्राम

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुग्राम की वायु गुणवत्ता गंभीर स्थिति में है। यहां का एक्यूआई 489 दर्ज किया गया है।

पटना

पटना भी सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है। यहां का एक्यूआई 370 तक दर्ज किया गया है।

लखनऊ

लखनऊ का एक्यूआई आज 327 दर्ज किया गया है। जो कि बहुत ही खराब श्रेणी में आता है।

चंडीगढ़

चंडीगढ़ में सोमवार को 300 एक्यूआई दर्ज किया गया है। जो कि खराब श्रेणी में आता है।

भोपाल

भोपाल का एक्यूआई 207 दर्ज किया गया है। जिसमें अभी ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।

हैदराबाद

हैदराबाद का एक्यूआई 141 दर्ज किया गया है। जो कि ज्यादा चिंताजनक विषय नहीं है।

पुणे

पुणे की बात करें तो यहां का एक्यूआई 117 दर्ज हुआ है। जो कि मीडियम कैटेगरी में आता है।

मुंबई

मुंबई का एक्यूआई 128 दर्ज किया गया है। जिसके चलते ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।

पराली जलाने के लिए सरकार ने किया था मना

सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगाई थी। जिसके बाद अब पराली जलाने के जुर्माने को भी बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। 5 एकड़ से ज्यादा जमीन पर करीब 30 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। अगर जमीन करीब 2 एकड़ की है तो उस पर 5 हजार जुर्माना देना पड़ेगा। वहीं 2 से 5 एकड़ की बीच की जमीन पर करीब 10 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। इसके बावजूद, पंजाब में पराली जलाने की 400 से ज्यादा अधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। हरियाणा में पराली जलाए जाने को ही दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ने को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News