एक और धमकी: पाकिस्तान से आया पप्पू यादव का नया दुश्मन, खुद को लॉरेंस का आदमी बताकर दी धमकी

  • सांसद पप्पू यादव को फिर से मिली धमकी
  • पाकिस्तान के नंबर से आया कॉल
  • लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बनकर दी धमकी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-18 16:05 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट के सांसद पप्पू यादव कोे फिर एक बार बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को वॉट्सएप के जरिए धमकी दी गई है कि अगले 2-3 दिन के अंदर उनकी हत्या कर दी जाएगी। आपको बता दें, लोकसभा सांसद को जिस नंबर से धमकियां मिली है वह पाकिस्तान की बताई जा रही है। कॉल पर बात कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम कासमी बताया। इसके अलावा खुद को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी बताकर उन्हें धमकाया।

सांसद पप्पू यादव को धमकी भरे कॉल के साथ-साथ एक धमाके भरा वीडियो भी भेजा गया है। उन्हें भेजे गए मैसेज में वीडियो के साथ लिखा हुआ है 'योर फ्यूचर'। इसके अलावा कॉल करने वाले ने यह दावा किया है कि वह लॉरेस बिश्नोई गैंग से है और आने वाले 24 दिसंबर से पहले पप्पू यादव की हत्या कर दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें, 24 दिसंबर को पप्पू यादव का जन्मदिन है। इसी के साथ धमकी भरे मैसेज में उनकी और उनके बेटे सार्थक की तस्वीर भी है जिसके नीचे लिखा है 'दोनों पर नजर है'। लेकिन इस बार सांसद पप्पू यादव भी डट कर खड़े हो गए हैं। वह भी इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में दिखाई दे रहे हैं। 

लोकसभा सांसद धमकी भरे कॉल आने के बाद एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने कॉल करने वाले व्यक्ति से बातचीत करते हुए तारीख और मैदान तय करने की चुनौती दे डाली है। धमकी के बाद पप्पू यादव ने पलटवार करते हुए कहा, "तुमने पप्पू यादव को क्या समझ रखा है। पप्पू यादव कोई खीरा-ककड़ी है क्या? तुम एक दिन और जगह तय कर लो, उसके बाद पता चल जाएगा।"

जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले भी सांसद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी भरे कॉल आए थे। उनके पीए ने बताया कि उनके ऑफिस में धमकी भरे कॉल और मैसेज आए थे। उन्होंने बताया कि बीते 6 नवंबर को रात 2 बजे और 7 नवंबर को सुबह 10 बजे आया था। 

क्या है पूरा माजरा?

दरअसल, बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक्टर सलमान खान धमकी दी थी जिसके बाद सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को चुनौती देते हुए एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने 24 घंटों में पूरे नेटवर्क को खत्म करने की बात कही थी। इसके बाद उन्हें कथित कॉल आई थी जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी थी। इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। आपको बता दें, फिलहाल उनके पास वाई श्रेणी की सुरक्षा है। अब वह जेड श्रेणी की सुरक्षा चाहते हैं। 

Tags:    

Similar News