बगावत: संजय निरुपम बोले- दिल्ली के नेताओं को समझ नहीं, बर्बाद हो जाएगी कांग्रेस

बगावत: संजय निरुपम बोले- दिल्ली के नेताओं को समझ नहीं, बर्बाद हो जाएगी कांग्रेस

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-04 04:15 GMT
बगावत: संजय निरुपम बोले- दिल्ली के नेताओं को समझ नहीं, बर्बाद हो जाएगी कांग्रेस

डिजिटल डेस्क मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस के दिग्गज नेता संजय निरुपम ने पार्टी हाईकमान पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। आज (शुक्रवार) संजय निरुपम ने कहा, मैं पार्टी नहीं छोड़ना चाहता हूं, लेकिन कांग्रेस में ऐसा ही चलता रहा तो मैं लंबे समय तक पार्टी में नहीं रह सकूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर सिस्टमैटिक फॉल्ट हो गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इसे जल्द से जल्द ठीक नहीं किया गया तो पार्टी और बर्बाद हो जाएगी, तबाह हो जाएगी।

संजय ने टिकट बंटवारे को लेकर दिल्ली के नेताओं को निशाना बनाते हुए कहा, मैं जिस सीट का जिक्र कर रहा हूं, मेरा मानना है कि पूरी मुंबई में एक मुस्लिम उम्मीदवार होना चाहिए। इसकी वजह है कि मुस्लिम लोग आपको एकमुश्त वोट देते हैं। लेकिन मेरी एक न सुनी गई। किसी जिले में तीन-तीन मुस्लिम उम्मीदवार हैं और कहीं एक भी नहीं। मुझे लगता है दिल्ली के नेताओं में जरा भी समझ नहीं है। इस विश्लेषण को दिल्ली में बैठे लोग समझ नहीं पा रहे हैं। कोई विचार नहीं। जिन्हें टिकट दिया गया है वह 77 साल के हैं। मेरे सीनियर हैं। ठीक से चल-फिर भी नहीं पाते हैं। उन्हें टिकट देने से पहले मुझसे पूछना चाहिए था। दरअसल संजय निरुपम ने एक मुस्लिम उम्मीदवार के लिए टिकट की मांग की थी। जिसे पार्टी ने खारिज कर दिया था। इसी कारण संजय पार्टी से नाराज चल रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी पार्टी से नाराजगी व्यक्त करते हुए गुरूवार को बताया था कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार में शामिल नहीं होंगे।

 

 

संजय निरुपम ने गुरूवार को अपने ट्वीट में कहा था कि "ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी अब मेरी सेवाएं नहीं चाहती है। मैंने विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई में सिर्फ एक नाम की सिफारिश की थी। सुना है कि इसे भी खारिज कर दिया गया है। जैसा कि मैंने पहले नेतृत्व को बताया था, उस स्थिति में मैं चुनाव प्रचार में भाग नहीं लूंगा। यह मेरा अंतिम निर्णय है।"

 

 

Tags:    

Similar News