उत्तराखंड में देर रात शनिवार को भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए

आपदा उत्तराखंड में देर रात शनिवार को भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-05 02:34 GMT
उत्तराखंड में देर रात शनिवार को भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए
हाईलाइट
  • लोगों में दहशत

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। उत्तराखंड में देर रात शनिवार को भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए।  पहला झटका रात 12:40, दूसरा झटका 12:45 व तीसरा झटका 01:01 पर महसूस किया गया।

भूकंप के झटकों को महसूस कर लोगों में डर बैठ गया। कई लोग आधी रात को ही घर से बाहर निकल गए और पूरी रात घर के बाहर सड़क पर ही बिताई। हालांकि भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार के जन-माल की हानि की सूचना नहीं है। रात में ही लोगों को अचनाक खिड़की दरवाजे के आवाज आने लगी, कई घरों में किचन में रखें बर्तन घिर गए। तीन भूकंप के झटकों के आने से लोगों में काफी दहशत है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 12ः45 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 थी। भकंप का केंद्र तहसील भटवाड़ी के अंतर्गत सिरोर के जंगल में बताया जा रहा है। भूकंप से कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

Tags:    

Similar News