खंडवा में एक साथ फांसी के फंदे पर झूलीं तीन सगी बहनें, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

सनसनीखेज मामला खंडवा में एक साथ फांसी के फंदे पर झूलीं तीन सगी बहनें, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-27 16:40 GMT
खंडवा में एक साथ फांसी के फंदे पर झूलीं तीन सगी बहनें, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य के खंडवा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आई है। दरअसल, यहां तीन सगी बहनों ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम् के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया और मामले की जांच में जुट गई ।  

लड़कियों को कमरे में न पाकर परेशान हो गई मां

खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोठाघर गांव में खेत पर बने अपने घर में तीनों मृतक बहनें सावित्री, ललिता और सोनू रहती थीं। उनके साथ उनकी मां हरली बाई और भाई भुरु भी रहता था। पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। रोज की तरह तीनों बहनों ने मां और भाई के साथ मिलकर खाना खाया। इसके बाद सभी लोग सोने के लिए चले गए। रात में जब लघुशंका के लिए मां उठी तो उन्होंने अपने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन बाहर से बंद होने की वजह से वह खुला नहीं। इसके बाद वह पीछे का दरवाजा खोलने के लिए खोलने के लिए जाने लगी। तभी उसकी नजर अपनी तीनों लड़कियों के कमरे पर पड़ी। लड़कियों को कमरे में न पाकर वह परेशान हो गई और अपने बेटे भुरु को जगाया। 

तीनों लड़कियां फांसी पर लटकी मिली

आगे का गेट बंद होने के कारण भुरु ने पीछे का गेट खोला और अपनी तीनों बहनों को ढ़ूढने लगा। उसे अपने घर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित नीम के पेड़ पर अपनी तीनों बहने सावित्री, सोनू और ललिता फांसी पर लटकी मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। 

परिवार में हैं आठ भाई-बहन

मृतक लड़कियों के भाई भुरु ने बताया कि वह आठ भाई-बहन हैं। इनमें से तीन भाई और 5 बहने हैं। तीन मृतक में से एक मृतक सावित्री की शादी इसी साल मई में हुई थी। वह सोमवार को जिरोती त्यौहार मनाने के लिेए मायके आई थी। वहीं मृतकों में शामिल दो अन्य लड़कियां सोनू और ललिता खंडवा के एसएन कॉलेज में पढ़ती थीं। भाई ने बताया कि रोज के जैसे हम लोगों ने साथ में खाना खाने के बाद सभी सोने के लिए चले गए। मां और मैं अलग कमरे में सो रहे थे और बहने अलग कमरे में। इस बीच तीनों बहने अपने कमरे से बाहर निकलीं और घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। मैं और मां उन्हें पीछे का दरवाजा खोलकर उन्हें ढूढने के लिए बाहर निकले।

जावर थाना प्रभारी शिवराम के मुताबिक प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन इस आत्महत्या की वजह क्या थी वह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल पाएगा। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच बारीकी से की जा रही है। 

Tags:    

Similar News