बेहद आधुनिक है अतीक के कत्ल में इस्तेमाल की गई 'तुर्की मेड जिगाना' पिस्टल, 350 मीटर की दूरी से भी लगता है सटीक निशाना, अवैध तरीके से ऐसे पहुंची भारत

7 लाख की पिस्टल से हत्या! बेहद आधुनिक है अतीक के कत्ल में इस्तेमाल की गई 'तुर्की मेड जिगाना' पिस्टल, 350 मीटर की दूरी से भी लगता है सटीक निशाना, अवैध तरीके से ऐसे पहुंची भारत

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-16 09:49 GMT
बेहद आधुनिक है अतीक के कत्ल में इस्तेमाल की गई 'तुर्की मेड जिगाना' पिस्टल, 350 मीटर की दूरी से भी लगता है सटीक निशाना, अवैध तरीके से ऐसे पहुंची भारत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना उस वक्त हुई जब अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिसकर्मी मेडिकल चेकअप के लिए प्रयागराज स्थित कॉल्विन मेडिकल अस्पताल के लिए ले जा रहे थे। तभी तीन युवकों ने इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया। 

40 सेकंड के भीतर 18 राउंड फायर

हथियारों ने पूरे प्लानिंग के साथ अतीक और उसके भाई को मारने के लिए पहुंचे थे। इसके लिए तीनों हमलावर ने पत्रकारों का भेष लेकर मीडियाकर्मी के साथ खड़े हो गए और मौका पाते ही अतीक और अशरफ पर दनादन गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। घटना के वक्त एक हमलावर ने अतीक की सिर के बेहद करीब पिस्टल को सटा कर गोली मारी थी। इस पूरे घटनाक्रम में 40 सेकंड के भीतर 18 राउंड फायर हुए। जिसके चलते अतीक और उसका भाई मौके पर ही ढेर हो गया। गोलियों की गूंज से वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी में भगदड़ मच गई। 

जिगाना पिस्टल से हुई मौत

अब इस हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। नए खुलासे के मुताबिक, अतीक और उसके भाई को मारने के लिए जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है। वह मेड इन तुर्की जिगाना पिस्टल थी। यह पिस्टल तुर्की में बनाई जाती है। इस पिस्टल को गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर क्रॉस करके भारत में लाया जाता है। जिगाना नाम के इस पिस्टल पर देश में बैन लगा हुआ है। मार्केट में इस पिस्टल की कीमत तकरीबन 6 से 7 लाख रुपए है। 

बता दें कि पिछले साल जिगाना पिस्टल से ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी। इस पिस्टल की सभी सीरीज तुर्की में मौजूद टिसास ट्रैबजेन आर्म्स इंडस्ट्री नाम की एक कंपनी बनाती है। पिछले 22 सालों से यह कंपनी पिस्टल बनाने का कारोबार कर रही है।  

8.6 इंच की यह पिस्टल सेमी ऑटोमैटिक है। इसमें एक बार में 15 गोली को लोड होते हैं। यह एक बार में 15 राउंड फायर करने में सक्षम है। इस पिस्टल से 350 मीटर की दूरी से भी सटीक निशाना लगाया सकता है। यह इस पिस्टल की खासियत यह भी है कि इसे लिमिटेड इस्तेमाल किया जाता है। इस पिस्टल का इस्तेमाल तुर्की सेना में भी किया जाता है।

रविवार की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिस्टल को पाकिस्तान के रास्ते भारत में अवैध रुप से आयात किया गया है। ऐसे में जांच अधिकारियों की टीम इसे पूरे मामले को पाकिस्तान से जुड़े तार के रुप भी जांच कर रही है। 

घटना पर सीएम की नजर

घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवकों लवलेश, सनी और अरूण मौर्य को पुलिस ने हत्याकांड के तुरंत बाद ही हिरासत में लिया। ये तीनों युवक घटनास्थल पर रिपोर्टर बनकर माइक और कैमरा लिए खड़े हुए थे। मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। तीनों हत्यारों की आज मजिस्ट्रेट के सामने पेशी है। घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नजर बनाए हुए हैं। वे हर दो घंटे में हालात का जायजा ले रहे हैं। राज्य ही नहीं पूरे देशभर में इस मामले को सिसायत तेज हो गई है। पक्ष विपक्ष में बयानों पर वार-पलटवार का दौर जारी है। प्रयागराज में देर रात बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने पटाके फोड़कर अतीक की मौत का जश्न मनाया।

Tags:    

Similar News