मध्य प्रदेश में बारिश से कई इलाकों में हालात बिगड़े
मौसम की मार मध्य प्रदेश में बारिश से कई इलाकों में हालात बिगड़े
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर और तेज बारिश ने कई इलाकों में हालात बिगाड़ दिए हैं। निचली बस्तियों में पानी भर गया है तो वहीं आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। इतना ही नहीं, नदी और नाले उफान पर हैं।
राज्य में बीते दो दिनों से बारिश का क्रम जारी है और मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में सामान्य से भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। बीते सात दिनों में हुई बिजली की गिरने की घटनाओं में 45 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है वही बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं।
राज्य के कई हिस्सों में हो रही बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित है। बात राजधानी की ही करें तो यहां की निचली बस्तियों में पानी भर गया है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं, कई सड़कों पर पानी जमा है और आवागमन भी प्रभावित हो रहा है, वही बड़े तालाब का भी जलस्तर बढ़ गया है। इसी तरह रायसेन, विदिशा, छिंदवाड़ा, खरगोन,श्योपुर सहित कई अन्य हिस्सों में जनजीवन प्रभावित है।
बारिश का दौर जारी रहने के कारण नर्मदा, बेतवा, सहित अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कई स्थानों पर नदी और नालों का पानी सड़क पर आने से आवागमन भी बाधित हो रहा है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के जबलपुर, नर्मदापुरम संभागों के कई जिलों और रायसेन, सीहोर, उज्जैन,धार, नीमच, मंदसौर, डिंडोरी, अनूपपुर, सागर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.