तेहरान से चीन जा रहे विमान में बम की खबर से मचा हड़कंप, भारत में लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति
फ्लाइट में बम तेहरान से चीन जा रहे विमान में बम की खबर से मचा हड़कंप, भारत में लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति
- ये विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में था
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान के एक विमान में बम मिलने की खबर के बाद हड़कंप मच गया। दरअसल, ये विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में था। भारत ने विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी है। फिलहाल, तेहरान से चीन के शहर ग्वांगझू जा रहे इस विमान को उसी तरफ डायरेक्ट कर दिया है। विमान में बम की जानकारी के बाद भारतीय एजेंसियां भी अलर्ट पर आ गई हैं। वायु सेना ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से उड़ान के पीछे दो सुखोई विमान लगाए हैं।
बता दें, एयरक्रॉफ्ट की ओर से ही फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई थी। सुरक्षा एजेंसियां चीन की ओर जाने वाले रास्ते पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और भारतीय वायुसेना ने हवाई स्टेशनों और विमानन इकाइयों को अलर्ट पर रखा है। भारतीय एजेंसियों द्वारा अभी भी हवाई जहाज पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
हमें 9:25 पर फायर कंट्रोल रूम पर इरानी एयरवेज की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। SOP के तहत सहायक मंडल अधिकारी को वहां भेजा था। 10:05 पर एयर पोर्ट से ऑल क्लियर की सूचना मिली थी जिसके बाद हम वापस आ गए: तेहरान से चीन जा रही फ्लाइट में बम होने पर डिप्टी चीफ फायर ऑफिस संजय तोमर pic.twitter.com/8JnqhATHMM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2022
जानकारी के मुताबिक, महान एयर का यह विमान (W581/IRM081) ईरान की राजधानी तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहा है, जिसकी बम की धमकी के बारे में सुबह 9:20 बजे एक कॉल आई थी। लाहौर एटीसी ने दिल्ली एटीसी को फ्लाइट में बम होने की सूचना दी थी। इसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी गई। इसके बाद, दिल्ली एटीसी ने पायलटों को जानकारी दी। लेकिन तकनीकी कारणों से अनुमति नहीं दी गई।