असम में इंफ्लूएंजा का पहला केस आया सामने, सकते में आई सरकार, इन राज्यों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले

इंफ्लूएंजा का कहर असम में इंफ्लूएंजा का पहला केस आया सामने, सकते में आई सरकार, इन राज्यों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-16 06:40 GMT
असम में इंफ्लूएंजा का पहला केस आया सामने, सकते में आई सरकार, इन राज्यों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले
हाईलाइट
  • तेजी से फैल रहा इंफ्लूएंजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में इंफ्लूएंजा के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, अब तक कई राज्यों में इससे संक्रमित लोग सामने आए हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार सख्ते में आ गई है और तमाम राज्यों को गाइडलाइन देना शुरू कर दिया है। ताकि इस वायरस को फैलने से पहले ही लोगों को बचाया जा सके। हाल ही में पूर्वोत्तर राज्य असम में इस वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति मिला है। जिसके बाद हिमंता सरकार ने इस वायरस को लेकर अपने स्वास्थ्य विभाग से फौरन गंभीरता दिखाने को कहा है। यहां सरकार राज्य की हर स्थिति पर अपनी नजर बनाई हुई है ताकि गंभीर स्थिति होने से पहले ही इस नई आफत से निपटा जा सके। 

आपको बता दें कि, बीते बुधवार यानी 15 जनवरी को पुडुचेरी की सरकार ने इंफ्लूएंजा के मामले को बढ़ता देख एक बड़ा ही अहम फैसला लिया। सरकार ने राज्य में पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षा को 16 मार्च से लेकर 26 मार्च तक के लिए बंद कर दिया। ताकि छोटे-छोटे बच्चे को इस बढ़ते हुए नए संक्रमण से बचाया जा सके।

तेजी से फैल रहा इंफ्लूएंजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंफ्लूएंजा एच3एन2 से अब तक देश में 9 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन अभी इस आंकड़े को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दिल्ली, गुजरात, गोवा और पुडुचेरी में यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

खुद का कैसे रखे ख्याल?

देश में एच3एन2 के मामले तेजी से बढ़ते हुए देख एक्सपर्ट लोगों को न घबराने की सलाह दे रहे हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक, इंफ्लूएंजा का बढ़ना मामूली बात है इसे आसानी से बचा जा सकता है, यदि अपने आप का ख्याल रखे तो- 

  • अगर आप कहीं बाहर निकलते हैं तो मास्क लगाना न भूले।
  • छींकते समय मुंह पर रूमाल रखें।
  • गंदगी से अपने आप को दूर रखें।
  • पानी खूब पीएं।
  • भीड़भाड़ में जाने से बचें

क्यों बढ़ रहे हैं मामले

विशेषज्ञों के मुताबिक, एच3एन2 के मामले में तेजी से बढ़ने का कारण बाजार का खुला होना है। कोविड-19 के लॉकडाउन के बाद लोग अपने घरों से निकल रहे हैं और बाजार में खरीददारी करने पहुंच रहे हैं जिसकी वजह से एक भीड़ का माहौल बन रहा है और इसी वजह से लोग इंफ्लूएंजा का शिकार हो रहे हैं। एक्सपर्ट का ये भी है कहना कि लोग इस संक्रमण से ज्यादा घबराएं न क्योंकि ये इलाज के बाद ठीक हो जाता है, लेकिन उन लोगों को इस वायरस से बचना है जो पहले से ही किसी बीमारी से ग्रसित है।


 

Tags:    

Similar News