कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में आतंकवादियों ने बिहार के प्रवासी मजदूरों पर चलाई गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
जम्मू-कश्मीर कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में आतंकवादियों ने बिहार के प्रवासी मजदूरों पर चलाई गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
- प्रवासी मजदूर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में आतंकवादियों ने मध्य रात में एक बिहार के प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज पर गोलीबारी की, हादसे में मजदूर घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। कश्मीर जोन पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए घटना की सूचना दी। पुलिस आतंकवादियों को तलाशने में जुटी है। घटना को मध्य रात्रि में अंजाम दिया गया ।
मध्य रात में आतंकवादियों ने बांदीपोरा में एक बिहार के प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज पर गोलीबारी की, हादसे में मजदूर घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई: कश्मीर जोन पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2022
मृतक मोहम्मद अमरेज के भाई ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हम दोनो भाई सो रहे थे तभी मेरे भाई (मोहम्मद अमरेज) ने मुझे उठाकर बोला कि फायरिंग हो रही है लेकिन मैंने बोला कि ये होता रहता है, सो जा। थोड़ी देर बाद मैंने देखा कि भाई वहां सोया नहीं था
हम दोनो भाई सो रहे थे तभी मेरे भाई (मोहम्मद अमरेज) ने मुझे उठाकर बोला कि फायरिंग हो रही है लेकिन मैंने बोला कि ये होता रहता है, सो जा। थोड़ी देर बाद मैंने देखा कि भाई वहां सोया नहीं था: मोहम्मद अमरेज का भाई pic.twitter.com/v2QRtIMHfN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2022
जैसा कि मोहम्मद अमरेज के भाई ने मीडिया को बताते हुए कहा कि मै उसे ढूंढने गया तो देखा कि वो खून से लथपथ था। मैंने सेना को फोन किया और हम उसे हजिन ले गए जहां से उसे श्रीनगर ले जाने के लिए बोला लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया
मै उसे ढूंढने गया तो देखा कि वो खून से लथपथ था। मैंने सेना को फोन किया और हम उसे हजिन ले गए जहां से उसे श्रीनगर ले जाने के लिए बोला लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया: मोहम्मद अमरेज का भाई
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2022