कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ 18 विपक्षी दलों की अहम बैठक आज, आम आदमी और अकाली दल को नहीं मिला न्यौता
विपक्षी एकजुटता की कवायद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ 18 विपक्षी दलों की अहम बैठक आज, आम आदमी और अकाली दल को नहीं मिला न्यौता
Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-20 03:14 GMT
हाईलाइट
- 18 दलों के साथ सोनिया गांधी की अहम बैठक
- मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में जुट चुकी है। सोनिया आज (शुक्रवार) 18 विपक्षी दलों के साथ डिजिटल मीटिंग करेंगी। इसमें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और पंजाब का अकाली दल मौजूद नहीं होगा। दरअसल, सोनिया गांधी दोनों ही दलों को इस बैठक में शामिल होने का न्यौता नहीं दिया है।
इस बैठक के जरिए सोनिया गांधी एक बार फिर विपक्षी एकजुटता की कवायद शुरू करने जा रही है। डिजिटल बैठक में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और झारखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी देश के सामने खड़े प्रमुख मुद्दों पर विपक्षी दलों को साथ लेकर सरकार को घेरने की कोशिश में हैं और इसी प्रयास के तहत यह बैठक बुलाई गई है।