बच्चों को समुद्र में डूबता देख पिता ने भी लगाई छलांग, तीनों लहरों की चपेट में आकर बहे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिलदहलाने वाला वीडियो  

ओमान बीच हादसा बच्चों को समुद्र में डूबता देख पिता ने भी लगाई छलांग, तीनों लहरों की चपेट में आकर बहे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिलदहलाने वाला वीडियो  

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-14 14:13 GMT
बच्चों को समुद्र में डूबता देख पिता ने भी लगाई छलांग, तीनों लहरों की चपेट में आकर बहे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिलदहलाने वाला वीडियो  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दिलदहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कई लोग समुद्र के किनारे लहरों से खिलवाड़ करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अगले ही पल यह खिलवाड़ एक परिवार को भारी पड़ जाता है। अगली बार पहले से ज्यादा तेज आई लहर की चपेट में दो बच्चे आ जाते हैं और समुद्र में बहने लगते हैं। बच्चों को बहता देख पास में खड़े उनके पिता भी समुद्र में छलांग लगा देते हैं। देखते ही देखते तीनों ही समुद्र में बह जाते हैं। आपको बता दें यह घटना ओमान देश के मुघसेल बीच की है। 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे का शिकार होने वाला परिवार महाराष्ट्र के सांगली का था। जिसमें शशिकांत म्हमाने, उनकी 9 साल की बेटी श्रुति और 6 साल का बेटा श्रेयस शामिल था। 

तस्वीर में शशिकांत, उनकी बेटी श्रुति और बेटा श्रेयस


हादसे के बारे में जानकारी देते हुए ओमान सिविल डिफेंस एंड एंबुलेस अथॉरिटी ने बताया कि मुघसेल बीच पर लोगों ने नियमों की अनदेखी करते हुए डेंजर एरिया में जाकर लहरों के साथ खिलवाड़ किया। लहरों की चपेट में आने के बाद आठ लोग गिर गए थे। हादसे के बाद कुछ लोग खुद ही बच कर बाहर निकल आए थे। जबकि तीन लोग बह गए थे। बताया जा रहा है कि इन तीन में से दो की मौत हो गई है जबकि एक की तलाश की जा रही है।  

छुट्टी मनाने गए थे ओमान

हादसे का शिकार हुए शशिकांत म्हमाने एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं, जो कि दुबई में नौकरी करते हैं। वह अपने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ ईद की छुट्टी मनाने ओमान गए थे। यहां वो सब के साथ मिलकर मुघसेल बीच पर मस्ती कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। सांगली के जथ तहसील के तहसीलदार ने मीडिया को बताया कि इस दुखद हादसे की जानकारी मिलने के बाद शशिकांत के रिश्तेदार व परिवार के करीबी लोग ओमान गए हैं। 

यहां देखें वायलर हो रहे ओमन बीच हादसे के इस वीडियो को 

Tags:    

Similar News