महिला सुरक्षा पर राष्ट्रपति कोविंद का बड़ा बयान- खत्म हो दया याचिका का प्रावधान

महिला सुरक्षा पर राष्ट्रपति कोविंद का बड़ा बयान- खत्म हो दया याचिका का प्रावधान

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-06 09:08 GMT
महिला सुरक्षा पर राष्ट्रपति कोविंद का बड़ा बयान- खत्म हो दया याचिका का प्रावधान

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महिला सुरक्षा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शुक्रवार को राजस्थान के सिरोही में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि, पॉक्सो एक्ट में सजायाफ्ता को माफी नहीं मिलनी चाहिए। ऐसे मामलों में दया याचिका का प्रावधान खत्म हो।

उन्होंने कहा, महिलाओं की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है। पॉस्को एक्ट के तहत दुष्कर्म के दोषियों को दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए। संसद को दया याचिकाओं की समीक्षा करनी चाहिए?

इसी बीच निर्भया रेप केस मामले में गृह मंत्रालय ने दोषी द्वारा दायर दया याचिका को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के पास भेज दिया है। हालांकि गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से इस याचिका को खारिज करने का आग्रह भी किया है।

Tags:    

Similar News