राजस्थान: भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसान कर रहे 'जमीन समाधि सत्याग्रह'

राजस्थान: भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसान कर रहे 'जमीन समाधि सत्याग्रह'

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-02 10:42 GMT
राजस्थान: भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसान कर रहे 'जमीन समाधि सत्याग्रह'
हाईलाइट
  • अपनी जमीन के लिए नई कीमतों की मांग कर रहे किसान
  • जयपुर विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान

​डिजिटल डेस्क, जयपुर। जयपुर के नींदड़ गांव में किसान "जमीन समाधि सत्याग्रह" के जरिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का यह सत्याग्रह जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा उनकी जमीन अधिग्रहण के प्रावधानों के खिलाफ है। यहां किसान अपनी जमीन के लिए नई कीमतों की मांग कर रहे हैं। जेडीए की भूमि अधिग्रहण के खिलाफ इस सत्याग्रह की अगवानी युवा किसान संघर्ष समिति के बैनर तले डॉ. नगेंद्र सिंह शेखावत कर रहे हैं।

 

शेखावत का कहना है कि नींदड़ में अवाप्ति की जमीन पर जेडीए कॉलोनी काट रहा है, लेकिन इस संबंध में किसानों से कोई बातचीत नहीं की। यहां तक कि बिना बातचीत के ही जमीन पर कब्जा शुरू कर दिया गया। इसी वजह से एक बार फिर उन्हें आंदोलन की राह अपनानी पड़ी। इसके तहत किसान जमीन में गड्‌ढ़ा खोदकर उसमें गर्दन तक खुद को दफन कर अपना विरोध जता रहे हैं। 

 

 

Tags:    

Similar News