आज ईडी के सामने पेश होंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली आज ईडी के सामने पेश होंगे राहुल गांधी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-20 03:30 GMT
आज ईडी के सामने पेश होंगे राहुल गांधी
हाईलाइट
  • लेनदेन के बारे में पूछताछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में चौथे बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे।

ईडी ने राहुल को 17 जून को फिर से पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी की बीमारी का हवाला देते हुए ईडी से अपनी पूछताछ स्थगित करने का अनुरोध किया था।

जांच एजेंसी ने राहुल के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्हें सोमवार को पेश होने को कहा। पिछले हफ्ते लगातार तीन दिनों में राहुल गांधी से करीब 30 घंटे तक पूछताछ हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी से कोलकाता स्थित डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए कुछ लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई थी।

सोनिया गांधी वर्तमान में कोविड 19 से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं। ईडी ने उनको भी इसी मामले में 23 जून को तलब किया है।

 

सोर्स- आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News