पंजाब कैबिनेट से बाहर हुए नवजोत सिंह सिद्धू, CM ने मंजूर किया इस्तीफा
पंजाब कैबिनेट से बाहर हुए नवजोत सिंह सिद्धू, CM ने मंजूर किया इस्तीफा
- मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा मंजूर किया
- सिद्धू ने 15 जुलाई को सीएम अमरिंदर सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया था
- सीएम ने राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर को भेजा इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में लंबी राजनीतिक उठा पटक के बाद नवजोत सिंह सिद्धू कैबिनेट से बाहर हो गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू का मंत्रीपद से इस्तीफा मंजूर कर लिया है। अब इसे राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर को भेज दिया गया है।
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh accepts Navjot Singh Sidhu’s resignation as State Minister. CM has forwarded his resignation to Governor of Punjab Vijayender Pal Singh Badnore. pic.twitter.com/oOTWCLbgDm
— ANI (@ANI) July 20, 2019
गौरतलब है कि, नवजोत सिंह सिद्धू ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए 15 जुलाई को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया था। रविवार को पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी, लेकिन सीएम ने उनका इस्तीफा नहीं मिलने की बात कही थी। इसके बाद सोमवार को सीएम ऑफिस ने उनका इस्तीफा मिलने की पुष्टि की थी।
Today I have sent my resignation to the Chief Minister Punjab, has been delivered at his official residence...
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) 15 जुलाई 2019
ट्विटर पर अपना इस्तीफा पोस्ट करते हुए सिद्धू ने लिखा था, मेरा इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी के पास 10 जून 2019 को पहुंच गया था। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल द्वारा यह बताने के बाद कि मुख्यमंत्री कार्यालय को सिद्धू का इस्तीफा नहीं मिला है, सिद्धू ने ट्वीट किया, पंजाब के मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेजूंगा।
My letter to the Congress President Shri. Rahul Gandhi Ji, submitted on 10 June 2019. pic.twitter.com/WS3yYwmnPl
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) 14 जुलाई 2019
आपको बता दें कि, 6 जून को मंत्रिमंडल के पुनर्गठन में नवजोत सिंह सिद्धू से स्थानीय सरकार, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों का विभाग लेकर उन्हें बिजली और नए और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्रालय दे दिया था। हालांकि सिद्धू ने अपने नए मंत्रालय प्रभार को संभालने से इनकार कर दिया था। बाद में लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन न होने पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया था। केंद्रीय आलाकमान से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के बाद 6 जून को हुई कैबिनेट की पहली बैठक में सिद्धू सहित कई मंत्रियों के विभाग बदल दिए थे।