मुस्लिम कैदी की पीठ पर गोद दिया ओम का निशान, तिहाड़ के जेलर पर आरोप

मुस्लिम कैदी की पीठ पर गोद दिया ओम का निशान, तिहाड़ के जेलर पर आरोप

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-19 18:54 GMT
मुस्लिम कैदी की पीठ पर गोद दिया ओम का निशान, तिहाड़ के जेलर पर आरोप
हाईलाइट
  • जेल अधीक्षक पर लग रहे आरोप
  • दो दिनों तक रखा भूखा प्यासा
  • मेटल से बनाया ओम का निशान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के सबसे सुरक्षित और हाईप्रोफाइल दिल्ली की तिहाड़ जेल में एक हैरानी भरा मामला सामने आया है। जेल में रह रहे नबीर नाम के बंदी ने जेल अधीक्षक राजेश चौहान पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है, उसे कड़कड़डूमा कोर्ट में बताया कि जेल अधीक्षक ने उसकी पीठ पर जबरदस्ती ओम गोद दिया है।

वकील के मुताबिक जेल की बैरक का इंडक्शन काम न करने पर बंदी नबीर ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद जेल अधीक्षक ने उसके साथ मारपीट की और उसकी पीठ पर मेटल से ओम का निशान बना दिया। जेल प्रशासन पर युवक को दो दिनों तक भूखा-प्यासा रखने का भी आरोप है।

युवक ने अपनी शिकायत में कहा है कि उससे जेल प्रबंधन ने कहा कि उसे नवरात्रि का व्रत रख लिया और इस नाते वो हिंदू हो गया है, तिहाड़ जेल के डीजी का कहना है कि इस मामले की जांच डीआईजी ने की है, नबीर को दूसरी जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है, कोर्ट को इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

 

 

 

Tags:    

Similar News