ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील रवाना हुए पीएम मोदी

ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्राजील रवाना हुए पीएम मोदी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-12 03:15 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज(मंगलवार) ब्रासीलिया रवाना हुए। वहां पीएम 13-14 नवंबर को 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन का विषय "अभिनव भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि" है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि छठी बार पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे है। पहली बार उन्होंने वर्ष 2014 में ब्राजील के फोर्टालेजा में शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। 

दौरे में प्रधानमंत्री के साथ उद्योगपतियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रह सकता है। यह प्रतिनिधिमंडल ब्रिक्स व्यापार फोरम में विशेष रूप से शिरकत करेगा। जहां पांच देशों का व्यावसायिक समुदाय मौजूद रहेंगे। 

 

पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग से मुलाकात करेंगे। वह ब्रिक्स व्यापार फोरम के समापन समारोह में भी शामिल होंगे। पीएम ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल के नेताओं के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। बता दें ब्रिक्स पांच उभरती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है। ब्रिक्स समूह का पहला औपचारिक शिखर सम्मेलन येकतेरिनबर्ग रूस में 14 जून 2009 में हुआ था। जिसका मुद्दा "वैश्विक आर्थिक स्थिति और वित्तीय संस्थाओं में सुधार" था। 

अबतक हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन :

  • 14 जून 2009 - रूस (येकतेरिनबर्ग)
  • 16 अप्रैल 2010 - ब्राजील (ब्रासीलिया)
  • 14 अप्रैल 2011 - चीन (सान्या)
  • 29 मार्च 2012 - भारत (नई दिल्ली)
  • 26-27 मार्च 2013 - दक्षिण अफ्रीका (डरबन)
  • 14-16 जुलाई 2014 - ब्राजील (फोर्टलीजा)
  • 8-9 जुलाई 2015 - रूस(ऊफा)
  • 15-16 जुलाई 2016 - भारत (गोवा)
  • 3-5 सितंबर 2017 - चीन(श्यामन)
  • 25-27 जुलाई 2018 दक्षिण अफ्रीका (जोहान्सबर्ग)
Tags:    

Similar News