तत्काल लागू नहीं होता राष्ट्रपति शासन, कार्यवाहक सीएम बने रह सकते हैं फडणवीस

तत्काल लागू नहीं होता राष्ट्रपति शासन, कार्यवाहक सीएम बने रह सकते हैं फडणवीस

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-07 16:41 GMT
तत्काल लागू नहीं होता राष्ट्रपति शासन, कार्यवाहक सीएम बने रह सकते हैं फडणवीस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में चुनाव के बाद सरकार गठन में जारी पेंच के मद्देनजर अब प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की संभावना जोर पकड़ने लगी है। मौजूदा सरकार का कार्यकाल 9 नंवबर को खत्म हो रहा है। विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने के कारण अभी भी सरकार के गठन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि 9 नवंबर के बाद महाराष्ट्र में किसकी सरकार होगी? जवाब में हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति अभय थिप्से कहते हैं कि ‘किसी भी राज्य में राष्ट्रपति शासन तत्काल लागू नहीं होता है। राज्यपाल के पास नई सरकार के गठन तक पुरानी सरकार को केयर टेकर यानी कार्यवाहक के रुप में तर्कसंगत समय तक कार्य करने की अनुमति देने का अधिकार होता है। लेकिन यह समय असीमित नहीं होता है। इस अवधि में सरकार बड़े वित्तीय व नीतिगत निर्णय नहीं ले सकती है। 

Tags:    

Similar News