राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति नायडू, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति नायडू, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-06 05:30 GMT
राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति नायडू, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
हाईलाइट
  • संविधान शिल्पकार भारत रत्न श्रद्धेय डॉ. अम्बेडकर को शत-शत नमन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को संसद भवन परिसर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

संसद भवन परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ-साथ अनेक मंत्रियों और सांसदों ने भी बाबा साहेब अंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

बाबा साहेब अंबेडकर को नमन करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट किया  संविधान शिल्पी भारत रत्न श्रद्धेय बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वा दिवस पर शत-शत नमन। उनके विचारों ने भारत की सामाजिक-आर्थिक नीतियों और कानूनी ढांचों में प्रगतिशील बदलाव किए। स्वतंत्रता, समानता व बंधुत्व के प्रयासों के लिए देश बाबा साहेब का सदैव कृतज्ञ रहेगा।

 

( आईएएनएस)

Tags:    

Similar News