राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई, गृहमंत्री ने कहा- गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं हमें प्रेरित करती रहेंगी
गुरुनानक जयंती 2021 राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई, गृहमंत्री ने कहा- गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं हमें प्रेरित करती रहेंगी
- पीएम मोदी ने दिया किसानों को तोहफा
- राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानून वापस लिए
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आज गुरुनानाक जयंती के मौके पर सुबह 9 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को एक ऐसा तोहफा दिया कि, देशभर में खुशी का माहौल छा गया। आज पीएम ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया, जिसके बाद पूरे देश में खुशियों की लहर दौड़ गई है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को गुरुनानक जयंती की बधाई दी है।
राष्ट्रपति का ट्वीट
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए सभी को बधाई दी और लिखा,"गुरु नानक देव जी की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आइए, हम सब गुरु नानक देव जी के बताए ‘नाम जपो, किरत करो, वंड छको’ के मार्ग पर चलें और अपने आचरण में उनकी शिक्षाओं का पालन करें।"
गुरु नानक देव जी की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आइए, हम सब गुरु नानक देव जी के बताए ‘नाम जपो, किरत करो, वंड छको’ के मार्ग पर चलें और अपने आचरण में उनकी शिक्षाओं का पालन करें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 19, 2021
पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने कृषि कानून वापस लेने का ऐलान करने से पहले सभी देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा,"श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर, मैं उनके पवित्र विचारों और महान आदर्शों को याद करता हूं। न्यायपूर्ण, दयालु और समावेशी समाज की उनकी दृष्टि हमें प्रेरित करती है। दूसरों की सेवा करने का श्री गुरु नानक देव जी का जोर भी सभी के लिए बहुत प्रेरक है।"
On the special occasion of the Parkash Purab of Sri Guru Nanak Dev Ji, I recall his pious thoughts and noble ideals. His vision of a just, compassionate and inclusive society inspires us. Sri Guru Nanak Dev Ji’s emphasis on serving others is also very motivating.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2021
गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए सभी देशवासियों को बधाई दी और लिखा," न्याय, धर्म, करुणा के अप्रतिम प्रतीक सिख धर्म के प्रथम गुरु व संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक एकता और परोपकार की उनकी अलौकिक शिक्षाएं सदैव हमें राष्ट्रहित व जनकल्याण हेतु प्रेरित करती रहेंगी।"
न्याय, धर्म, करुणा के अप्रतिम प्रतीक सिख धर्म के प्रथम गुरु व संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) November 19, 2021
सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक एकता और परोपकार की उनकी अलौकिक शिक्षाएं सदैव हमें राष्ट्रहित व जनकल्याण हेतु प्रेरित करती रहेंगी। pic.twitter.com/RoM1i6UpB3
कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी का गुरुनानक जयंती के अवसर पर कृषि कानून वापस लेने के फैसला पर धन्यवाद किया है और लिखा," बढ़िया खबर! पीएम का शुक्रगुजार हूं @नरेंद्र मोदी जी हर पंजाबी की मांगों को मानने और #गुरुनानक जयंती के पवित्र अवसर पर 3 काले कानूनों को निरस्त करने के लिए। मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार किसानों के विकास के लिए मिलकर काम करती रहेगी! #NoFarmers_NoFood @AmitShah
Great news! Thankful to PM @narendramodi ji for acceding to the demands of every punjabi repealing the 3 black laws on the pious occasion of #GuruNanakJayanti. I am sure the central govt will continue to work in tandem for the development of Kisani! #NoFarmers_NoFood @AmitShah
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) November 19, 2021