प्रफुल्ल पटेल ने बढ़ाया देश का गौरव, फीफा कार्यकारी परिषद में चुने गए पहले भारतीय
प्रफुल्ल पटेल ने बढ़ाया देश का गौरव, फीफा कार्यकारी परिषद में चुने गए पहले भारतीय
- एआईएफएफ के अध्यक्ष भी है प्रफुल्ल पटेल।
- प्रफुल्ल पटेल ने बढ़ाया देश का गौरव।
- फीफा कार्यकारी परिषद में चुने गए पहले भारतीय।
डिजिटल डेस्क, कुआलालम्पुर। प्रफुल्ल पटेल इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (FIFA) की कार्यकारी परिषद में चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष पटेल को शनिवार को फीफा काउंसिल के सदस्य के रूप में चुना गया। प्रफुल्ल पटेल के पक्ष में 46 में से 38 मत पड़े। एशियाई फुटबॉल परिसंघ की ओर से पांच सदस्यों को फीफा परिषद के लिए चुना गया। जिसमें एएफसी के अध्यक्ष और एक महिला भी शामिल हैं।
Honoured and humbled to be the first Indian to be elected as a member of the #FIFA Council.
— Praful Patel (@praful_patel) April 6, 2019
In this new role and as the #AIFF President, I shall work to the best of my abilities to strengthen the game of #football worldwide and among #Asian countries.@IndianFootball @FIFAcom
कुआलालम्पुर में शनिवार को एएफसी के 29 कांग्रेस के दौरान यह चुनाव हुए। सदस्यों का कार्यकाल चार साल 2019 से 2023 तक रहेगा। फीफा में चुने जाने के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि, मैं काफी खुश हूं। मैं एएफसी के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने मुझे इस पद के उपयुक्त समझा। मैं न सिर्फ देश बल्कि पूरे महाद्वीप का प्रतिनिधित्व करूंगा। मुझ पर भरोसा जताने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
बता दें कि प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में एआईएफएफ को मनीला में 2014 में एएफसी वार्षिक पुरस्कारों में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए एएफसी के प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। पटेल के नेतृत्व में भारत ने फीफा अंडर-17 विश्वकप की सफल मेजबानी की है। वहीं 2020 में फीफा अंडर 17 महिला विश्वकप की मेजबानी भी हासिल कर ली है।