बढ़ते कोरोना मामलों से पैदा हुई परिस्थितियों का जायजा लेंगे पीएम, सभी राज्यों के CM बैठक में होंगे शामिल
कोविड -19 बढ़ते कोरोना मामलों से पैदा हुई परिस्थितियों का जायजा लेंगे पीएम, सभी राज्यों के CM बैठक में होंगे शामिल
- पीएम सीएम की वीसी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों देश के लिए चिंता का विषय बन गया हैं। कोरोना कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम चार बजे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक वर्चुअल माध्यम के जरिए की जाएगी।
पीएम और सीएम की वर्चुअल बैठक में कोरोना महामारी से पैदा हुए स्थितियों का जायजा लिया जाएगा। साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कुछ पाबंदियां लगा दी हैं। वहीं विदेश से आने वाले यात्रियों से संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए सरकार ने उन्हें 11 जनवरी से सात दिनों तक क्वारंटाइन करने का निर्णय लिया हैं।
इससे पहले कई नेता कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए।