विदेश से लौट सीधे जेटली के घर पहुंचे पीएम मोदी, परिवार से की मुलाकात
विदेश से लौट सीधे जेटली के घर पहुंचे पीएम मोदी, परिवार से की मुलाकात
- पीएम पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली के घर पहुंच भावुक हुए पीएम मोदी
- पीएम मोदी तीन देशों के दौरे के बाद सोमवार रात भारत लौटे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने दोस्त और पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। पीएम मोदी जेटली के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान पीएम भावुक हो गए। बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों के दौरे के बाद सोमवार देर रात को भारत लौटे हैं। स्वदेश लौटने के बाद अब वह अरुण जेटली के घर पहुंचे।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi meets the family of late former Union Finance Minister #ArunJaitley at his residence. pic.twitter.com/cx0hRYYcfe
— ANI (@ANI) August 27, 2019
पीएम मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी, बेटी और बेटे से मुलाकात की और सांत्वना प्रकट की। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहे। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले गृह मंत्री अमित शाह जेटली के घर पहुंच गए थे। गौरतलब है कि लंबी बीमारी के बाद 23 अगस्त को अरुण जेटली का एम्स अस्पताल में निधन हो गया था।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi arrives at the residence of late former Union Finance Minister #ArunJaitley to pay tributes to him and meet his family. #Delhi pic.twitter.com/DeZaxGz2Ke
— ANI (@ANI) August 27, 2019
इससे पहले अमित शाह ने अरुण जेटली को उनके घर, भाजपा मुख्यालय और निगमबोध घाट पर भी श्रद्धांजलि दी थी।
Delhi: Union Home Minister Amit Shah arrives at the residence of late #ArunJaitley. Prime Minister Narendra Modi will also visit the residence of Arun Jaitley at 11 am to pay tributes to him and extend condolences to the bereaved family. pic.twitter.com/ngkcRl4tCh
— ANI (@ANI) August 27, 2019
जेटली का जब निधन हुआ उस समय प्रधानमंत्री मोदी देश से बाहर थे, उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से अरुण जेटली के परिवार से फोन पर बात की थी। पीएम ने जेटली की पत्नी संगीता और बेटे रोशन से बात कर संवेदना जाहिर की थी। जेटली के परिवार ने पीएम से अपील की थी कि उन्हें अपना विदेश दौरा रद्द नहीं करना चाहिए। यही कारण रहा कि प्रधानमंत्री तुरंत विदेश से वापस नहीं आए।
भाजपा मुख्यालय में अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/oaUdvDkyNX
— Amit Shah (@AmitShah) August 25, 2019