अमेरिका दौरे पर रवाना हुए PM, रविवार को 'हाउडी मोदी' इवेंट को करेंगे संबोधित
अमेरिका दौरे पर रवाना हुए PM, रविवार को 'हाउडी मोदी' इवेंट को करेंगे संबोधित
- 22 सितंबर को टेक्सास के ह्यूस्टन में पीएम ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह के अमेरिका दौरे पर रवाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर रवाना हो गए हैं। सात दिन की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम यहां "हाउडी मोदी" इवेंट, यूएनजीए सेशन और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मोदी क्लाइमेट समिट को संबोधित करेंगे। आतंकवाद के मुद्दे पर दुनियाभर के कई नेताओं से मिलेंगे। अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।
#WATCH Delhi: Prime Minister Narendra Modi embarks on a week long tour to the USA. He will address the "Howdy Modi" event in Houston, on September 22 and will later speak at the UNGA on September 27 in New York. pic.twitter.com/yfjlH3nnCo
— ANI (@ANI) September 20, 2019
21 सितंबर: पीएम मोदी भारतीय समयानुसार आज जॉर्ज बुश इंटरनेशनल एयरपोर्ट ह्यूस्टन पहुंचेंगे। 22 सितंबर यानी रविवार को पीएम टेक्सास राज्य में ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। NRG स्टेडियम में टेक्सास इंडिया फोरम की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय के 50 हजार से अधिक लोगों को संबोधित करना है। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे और पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। इसके अलावा पीएम होटल पोस्ट ओक में तेल कंपनियों के CEO से मिलेंगे। पीएम एनआरआई के साथ मुलाकात करेंगे।
USA: Hoardings put up near the NRG Stadium in Houston, ahead of Prime Minister Narendra Modi"s arrival. On September 22, PM Modi will deliver his address at "Howdy Modi", an Indian community event. pic.twitter.com/4PM55hUOTh
— ANI (@ANI) September 21, 2019
23 सितंबरः पीएम मोदी क्लाइमेट समिट को संबोधित करेंगे। आतंकवाद के मामले पर दुनियाभर के कई नेताओं से मिलेंगे। अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।
24 सितंबरः पीएम मोदी यूएनएसजी की ओर से लंच में हिस्सा लेंगे। महात्मा गांधी की 150वी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गेट्स फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे। ब्लूमबर्ग के सीईओ से मुलाकात भी करेंगे।
25 सितंबरः मोदी CARICOM की बैठक में हिस्सा लेंगे। डोनाल्ड ट्रंप समेत 20 नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। दौरे के आखिरी दिन 27 सितंबर को पीएम मोदी यूएनजीए सेशन को संबोधित करेंगे।
USA: The NRG Stadium in Houston, Texas, the venue of the September 22 #HowdyModi event. Over 50,000 people have already registered for the event which will be hosted by the Texas India Forum pic.twitter.com/0BDkbPuaoj
— ANI (@ANI) September 20, 2019
पीएम मोदी अमेरिका में 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और उसी दिन भारत लौट आएंगे। सात दिवसीय दौरे पर पीएम हाउडी मोदी समेत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अमेरिका के लिए उड़ान भरने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर इन कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, अमेरिका दौरे पर उनके कई उच्चस्तरीय कार्यक्रमों से भारत और अमेरिका के बीच के रिश्ते और मजबूत होंगे। पीएम ने इस दौरे पर भारत को मिलने वाले अहम मौकों का भी जिक्र किया।
On Sunday, the 22nd at 10:15 AM local time there would be a large community programme in Houston. We are honoured that @POTUS @realDonaldTrump is gracing the programme with his presence. This gathering would be a new milestone in India-USA ties. #HowdyModi
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2019
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, अमेरिका दौरे पर दुनियाभर के नेताओं से मिलने का मौका मिलेगा। मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। भारतीय समुदाय को संबोधित करने के साथ ही एनर्जी कंपनियों के सीईओ से भी मुलाकात होगी।
In New York City, a large part of the programmes will be at the @UN. Since its inception, India has been actively participating in various programmes and initiatives of the UN, reflecting our unwavering commitment to multilateralism. My address at the UNGA would be on the 27th.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2019
भारत-अमेरिका संबंधों पर मोदी ने कहा, दोनों राष्ट्र एक साथ मिलकर काम कर अधिक शांतिपूर्ण, स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध विश्व बनाने में योगदान कर सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा, मुझे विश्वास है कि मेरी यात्रा भारत को अवसरों के लिए एक जीवंत भूमि, एक विश्वसनीय सहयोगी और एक वैश्विक नेता के रूप में पेश करेगी। अमेरिका के साथ हमारे संबंधों को नयी ऊर्जा प्रदान करने में भी मदद करेगी।