बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई को कोर्ट से मिली जमानत, दलित परिवार को मारने और धमकाने के मामले में हैं आरोपी

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई को राहत बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई को कोर्ट से मिली जमानत, दलित परिवार को मारने और धमकाने के मामले में हैं आरोपी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-02 11:54 GMT
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई को कोर्ट से मिली जमानत, दलित परिवार को मारने और धमकाने के मामले में हैं आरोपी
हाईलाइट
  • घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ

डिजिटल डेस्क, छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग उर्फ छोटू महाराज को कोर्ट से जमानत मिल गई है। उस पर दलित पर को मारने व धमकाने का आरोप था। पुलिस द्वारा उसे आज ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। जहां पुलिस ने कोर्ट से उसकी न्यायिक हिरासत की मांग की थी। कोर्ट ने सुनवाई में दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी शालिग्राम को जमानत देने का फैसला सुनाया।

गौरतलब है कि बीते दिनों शालिग्राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो दलित परिवार के शादी समारोह में लोगों को धमकाते हुए नजर आ रहा था। जब वीडियो सामने आया तो पुलिस ने पूछताछ शुरु की। जिसके बाद पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शालिग्राम पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। उस पर आईपीसी धारा 294,323,506,427 एवं 3(1) द 3(1) ध 3(2) क एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच एसडीओपी खजुराहो को सौंपी गई। 

क्या है मामला?

घटना छतरपुर जिले के गढ़ा गांव की है। जहां 11 फरवरी को एक दलित परिवार की बेटी की शादी का समारोह हो रहा था। इस दौरान रात करीब 12 बजे शालिग्राम गर्ग उर्फ छोटू महाराज समारोह में पहुंचा और लोगों के साथ अभद्रता करने लगा। 

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में शालिग्राम उत्पात मचाते हुए नजर आ रहा था। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा था कि कैसे वह अपने मुंह में सिगरेट फंसाये और हाथ में कट्टा लिए वहां मौजूद लोगों को धमका रहा था। इस दौरान वह वहां मौजूद एक शख्स को गाली देने के साथ उसके साथ मारपीट करने की भी कोशिश कर रहा था और साथ ही कह रहा था कि गढ़ा गांव में कोई और गाना नहीं बज सकता। अगर बजेगा तो केवल बागेश्वर धाम का गाना। जब वहां मौजूद लोगों ने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने उनके साथ अभद्रता की। 

आरोपी शालिग्राम की इस हरकत का वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही बमीठा पुलिस हरकत में आई और पीड़ित दलित परिवार की शिकायत पर 20 फरवरी को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके साथ ही एसपी ने वायरल हो रहे वीडियो की जांच के लिए एक स्पेशल टीम भी गठित की गई। 

भीम आर्मी और ओबीसी महासभा ने निकाली रैली

आरोपी शालिग्राम की की गिरफ्तारी को लेकर बीती 25 फरवरी में भीम आर्मी और ओबीसी महासभा ने बाइक रैली निकाली थी। रैली छतपुर से होते हुए गढ़ा गांव भी पहुंची जहां रैली में मौजूद लोगों ने क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ पीड़ित परिवार के घर पंचायत लगाई और उनकी समस्याएं सुनी। पंचायत के बाद भीम आर्मी ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया और शालिग्राम की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर मामले में जल्द कोई कार्रवाई न की गई तो उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।  

मामले पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ये कहा था

इस मामले को लेकर जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया के द्वारा शालिग्राम का विषय हमारे संज्ञान में आया है। देखो हम गलत के साथ नहीं हैं। कानून निष्पक्षता और गहराई से इसकी जांच करे। हम कतई गलत के साथ नहीं हैं। और, हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। हम अपने मार्ग में, सनातन, हिंदुत्व और श्रीबागेश्वर बालाजी की सेवा में अनवरत लगे हुए हैं। इसलिए कृपा करके हर विषय को हमसे न जोड़ा जाए। इस देश में संविधान है और जो करेगा सो भरेगा। हम सत्य के साथ हैं।’


 

Tags:    

Similar News