स्थापना दिवस पर इन पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को पीएम समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं
50 वर्ष पूरे स्थापना दिवस पर इन पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को पीएम समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं
- पूर्वोत्तर राज्यों के स्थापना दिवस पर बधाई
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। मणिपुर स्थापना के 50 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता को बधाई दी। पीएम ने कहा आधी सदी के इस सफर में पूर्वोत्तर राज्यों ने कई उतार-चढ़ाव झेले और आज राज्य एक "अहम पड़ाव" पर पहुंचा है, जहां से अब उसे पीछे मुड़कर नहीं देखना है।
Greetings to the people of Manipur, Meghalaya and Tripura on their Statehood Days. These states are making vibrant contributions to India’s development. Praying for their constant progress.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2022
Greetings to the people of Meghalaya on this special Statehood Day. https://t.co/r2lRmjlWuC
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आजादी का अमृतोत्सव मना रहा है। आजादी के इस 75वे साल में और यहां से इसके सौ वर्ष पूरा होने तक 25 वर्ष का जो सफर है, वह मणिपुर के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। पीएम ने कहा आने वाले समय में हमें नए सपनों-नए संकल्पों के साथ चलना होगा।
Best wishes to the people of Manipur on their Statehood Day. https://t.co/unj0h2mb6K
— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर वासियों ने उतार चढ़ाव से भरे 50 सालों को एकजुटता के साथ संगठित होकर हर परिस्थिति का सामना करते हुए संघर्ष के साए में जीया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मणिपुर को पहली पैसेंजर ट्रेन के लिए 50 साल का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने अपनी डबल इंजन सरकार की तारीफ भी की।
Manipur is blessed with vibrant culture rich heritage. Today on the state"s foundation day, I extend my warm wishes to the people of Manipur. The state has witnessed an unprecedented era of peace development under the leadership of PM @NarendraModi Ji and CM @NBirenSingh Ji.
— Amit Shah (@AmitShah) January 21, 2022
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को शुभकामनाएं दीं। मणिपुर को जीवंत संस्कृति एवं समृद्ध विरासत का वरदान प्राप्त है। आज राज्य के स्थापाना दिवस पर, मैं मणिपुर के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह जी के नेतृत्व में राज्य ने शांति एवं विकास का एक अभूतपूर्व युग देखा है।
Greetings to the people of Tripura on their Statehood Day. May this beautiful land of Maa Tripura Sundari continue to move ahead on the path of progress. Our govt under the leadership of PM @narendramodi Ji and CM @BjpBiplab Ji is committed to Tripura’s all-round development.
— Amit Shah (@AmitShah) January 21, 2022
गृह मंत्री अमित शाह ने मेघालय स्थापना पर ट्वीट कर कहा, "स्थापना दिवस पर मेघालय के भाई- बहनों को शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा जी मेघालय के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। मैं प्रदेश की निरंतर प्रगति की कामना करता हूं।"
Warm wishes to my sisters and brothers of Meghalaya on their Statehood Day. PM @narendramodi Ji and CM @SangmaConrad Ji are working relentlessly towards fulfilling the aspirations of the people of Meghalaya. I pray for the continuous progress of the state.
— Amit Shah (@AmitShah) January 21, 2022