पुलिस रिस्पांस टाइम को और भी बेहतर बनाना मकसद, गौतमबुद्ध नगर से 14 वाहनों को हरी झंडी

उत्तर प्रदेश पुलिस रिस्पांस टाइम को और भी बेहतर बनाना मकसद, गौतमबुद्ध नगर से 14 वाहनों को हरी झंडी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-19 19:30 GMT
पुलिस रिस्पांस टाइम को और भी बेहतर बनाना मकसद, गौतमबुद्ध नगर से 14 वाहनों को हरी झंडी
हाईलाइट
  • पुलिस की गतिशीलता में वृद्धि

डिजिटल डेस्क, नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर बनाने साथ ही पुलिस की गतिशीलता में वृद्धि के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अपने कार्यालय सेक्टर-108 से हरी झंडी दिखाकर 14 नए पुलिस वाहनों को रवाना किया।

सभी वाहनों की सहायता से अपराध नियंत्रण करने व पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। जिससे कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। रवाना की गई सभी गाड़ियों में से 10 बोलरों गाड़ियों को विभिन्न थानों व एस्कॉर्ट के लिए तथा 4 नियो गाड़ियों को पुलिस अधिकारीगण के कार्यालय व वीआईपी सेल को उपलब्ध कराया गया है। उक्त सभी वाहनों के मिलने से संबंधित सभी थानों पर गश्त/पेट्रोलिंग को और अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा। साथ ही नोएडा पुलिस भी और अधिक आधुनिक व सक्षम बनेगी साथ ही पुलिस की गतिशीलता में भी वृद्धि होगी। सभी वाहनों में फस्र्ट एड किट के साथ, जीपीएस व अन्य उपकरण भी लगे है जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में घायल व्यक्ति को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया जा सके।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News