मस्जिद सर्वे विवाद: शुक्रवार की नमाज से पहले संभल में सुरक्षा बढ़ाई, RAF के जवान तैनात

  • संभल में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
  • शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुई पत्थरबाजी की घटना
  • शाही जामा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-29 03:46 GMT

डिजिटल डेस्क,संभल। उत्तर प्रदेश  के संभल में 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद सबक लेते हुए शुक्रवार की नमाज से पहले इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। RAF के जवान तैनात हैं।

आपको बता दें रविवार को मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल के बाद से ही संभल में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात है। संभल में इंटरनेट प्रतिबंध है। प्रशासन शुक्रवार शाम को समीक्षा के बाद इंटरनेट पर पाबंदी को लेकर कोई फैसला ले सकता है। विवादास्पद पोस्टों से बचने के लिए सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

क्रवार की नमाज के लिए लोगों के एकत्र होने से पहले उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक मस्जिद सर्वे पर सुनवाई और पत्थरबाजी की घटना को देखते हुए मुरादाबाद मंडल में अलर्ट । सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। जामा मस्जिद के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। खबर ये भी है कि शुक्रवार को सीमित संख्या में नमाजियों के जामा मस्जिद में नमाज अदा करने की नीति बनाई गई है। मस्जिद के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। साथ ही पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने धर्मगुरुओं से चर्चा की।

Tags:    

Similar News