रेलवे ट्रैक ब्लास्ट की जांच के लिए एनएसजी, आईबी की टीमें उदयपुर पहुंचीं

राजस्थान रेलवे ट्रैक ब्लास्ट की जांच के लिए एनएसजी, आईबी की टीमें उदयपुर पहुंचीं

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-14 18:00 GMT
रेलवे ट्रैक ब्लास्ट की जांच के लिए एनएसजी, आईबी की टीमें उदयपुर पहुंचीं
हाईलाइट
  • आतंकी और माओवादी गतिविधि

डिजिटल डेस्क, जयपुर। उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर रेलवे पुल पर हुए विस्फोट की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और खुफिया ब्यूरो की टीम सोमवार को राजस्थान के उदयपुर पहुंची।

फिलहाल एनआईए और राज्य एटीएस समेत तमाम शीर्ष एजेंसियां जांच में जुटी हैं। पूरे मामले की जांच आतंकी और माओवादी गतिविधि के नजरिए से भी की जा रही है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि एनआईए को बुलाया गया है और सभी एंगल से जांच की जाएगी। वहीं रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे द्वारा ट्रैक को फिट घोषित कर दिया गया है और ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News