अब 12-14 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानिए बच्चों को लगेगी कौन सी वैक्सीन और कब से होगी शुरूआत?
अब हमारे बच्चे भी सुरक्षित अब 12-14 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, जानिए बच्चों को लगेगी कौन सी वैक्सीन और कब से होगी शुरूआत?
- 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को ‘कोर्बेवैक्स’ टीके की खुराक दी जाएगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए अब एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण करने जा रही है। इसके अलावा 60 साल से ज्यादा की उम्र वालों को भी एहतियाती डोज दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि 16 मार्च से 12 से 13 और 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।
उन्होंने ट्वीट का लिखा, "बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं।"
बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 14, 2022
मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।
साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे।
मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।
12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद स्थित ‘बायोलॉजिकल इवांस’ द्वारा निर्मित कोविड-19 वैक्सीन ‘कोर्बेवैक्स’ टीके की खुराक दी जाएगी। इसे 90% ज्यादा कारगर बताया गया है। इससे पहले 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण किया गया था। 3 जनवरी 2022 से शुरू हुए इस फेज में बच्चों को केवल भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई जा रही है।
वैक्सीनेशन के लिए परिजनों को कोविन पोर्टल www.cowin gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। वैक्सीनेशन के लिए केवल आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके अलावा ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन भी रखा गया है। परिजन नजदीकी वैक्सीन सेंटर पर जाकर तुरंत रजिस्ट्रेशन कराकर अपने बच्चों को वैक्सीन लगवा सकते हैं।
मांडविया ने एक बयान में कहा कि केन्द्र सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद 12-13 वर्ष और 13-14 वर्ष आयुवर्ग के (2008 से 2010 में जन्मे) बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू करने का निर्णय किया है।