उम्मीद की किरण: देश 300 अधिक जिलों में नहीं कोरोना का केस, 18 जिलों में सिर्फ आधे मामले
उम्मीद की किरण: देश 300 अधिक जिलों में नहीं कोरोना का केस, 18 जिलों में सिर्फ आधे मामले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में नोवल कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। हालांकि इस बीच एक सुखद खबर सामने आई है। देश के 325 जिले ऐसे हैं, जहां कोविड-19 का एक भी केस नहीं है। बता दें कि फिलहाल लॉकडाउन लागू है, जो 3 मई को समाप्त होगा। लॉकडाउन के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है।
कोविड-19 के कुल मामले 411 जिलो में सामने आए हैं। 18 जिले ऐसे हैं, जहां कुछ मरीजों की संख्या में से 46% रोगी सामने आए हैं। मुंबई, इंदौर, हैदराबाद, रांची और खुर्दा में अपने प्रदेशों के 50% से ज्यादा मामले हैं। दिल्ली और तमिलनाडु को छोड़कर सभी राज्यों के 25 फीसदी से ज्यादा मामले उनके सबसे अधिक प्रभावित एक जिले से हैं।
अबतक 543 लोगों की मौत:
बता दें देश में सोमवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,265 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के कुल एक्टिल मामलों की संख्या 14,175 हैं। वहीं अबतक 543 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
भगवान हनुमान के बारे में फैली ऐसी अफवाह, लॉकडाउन की लोगों ने उड़ा दी धज्जियां
3.86 लाख कोरोना परीक्षण किए गए:
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि उसने देश में अब तक तीन लाख 80 हजार से अधिक कोरोना परीक्षण किए हैं। आईसीएमआर के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. रमन गंगाखेडकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, हमने अब तक 3,86,791 परीक्षण किए हैं। शनिवार को कुल 37,173 परीक्षण किए गए थे, इनमें से 29,287 परीक्षण आईसीएमआर नेटवर्क की 194 प्रयोगशालाओं में किए गए। वहीं 7,886 परीक्षण 82 निजी प्रयोगशालाओं में किए गए।