पीएम नरेंद्र मोदी का नया ऐलान, हर 14 अगस्त को ऐसे याद करेगा देश
14 अगस्त को मिली नई पहचान पीएम नरेंद्र मोदी का नया ऐलान, हर 14 अगस्त को ऐसे याद करेगा देश
Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-14 06:10 GMT
हाईलाइट
- स्वतंत्रता दिवस से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। 15 अगस्त से एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि अब हर 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये घोषणा की। पीएम मोदी ने इस दिन को ये नाम देने की वजह भी बताई है। उनके मुताबिक इस दिन नफरत और हिंसा की वजह से लाखों भाई बहनों को अपने घर से दूर जाना पड़ा। अपनों से बिछड़ना पड़ा। उनके बलिदान को इस दिन के रूप में याद किया जाएगा।
देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2021