NCP विधायकों ने सुनाया शपथ ग्रहण समारोह का हाल
NCP विधायकों ने सुनाया शपथ ग्रहण समारोह का हाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा सरकार बनाने के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायकों को तोड़कर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल मचा दिया है। जहां शिवसेना, कांग्रेस और NCP मिलकर सरकार बनाने की तैयारी कर रही थी, वहीं शनिवार सुबह भाजपा ने NCP के साथ मिलकर सरकार बना ली है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। जबकि अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह से लौटने के बाद NCP के टूटने वाले विधायकों ने पार्टी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में यशवंतराव चव्हाण सेंटर में मीडिया के सामने अपने हाल बयां किए।
इस दौरान बुलढाणा के NCP के विधायक डॉ. राजेंद्र शिंगणे ने बताया कि उन्हें शनिवार की सुबह 7 बजे NCP के नेता धनंजय मुंडे के मंत्रालय के सामने स्थित सरकारी बंगले बी-4 में आने के लिए कहा गया था। शिंगणे ने बताया कि वे अजित पवार के कहने से मुंडे के बंगले गए थे, जहां उनके पहुंचने के बाद 15 मिनट में राकांपा के 8 से 10 विधायक वहां पर जुट गए। शिंगणे ने बताया कि सभी विधायकों को किसी बहाने से राजभवन ले जाया गया, जिसकी किसी भी विधायक को भनक नहीं थी।
पार्टी विधायक शिंगणे ने बताया कि हमारे राजभवन पहुंचते ही प्रदेश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत भाजपा के कई नेता भी राजभवन पहुंचे, इससे पहले हम कोई फैसला लेते, तब तक राज्यपाल का आगमन हो गया और उन्होंने फडणवीस और अजित पवार को शपथ दिला दी। वहीं पार्टी विधायक संदीप क्षीरसागर और सुनील भुसार ने भी बताया कि उन्हें भी अजित पवार ने फोन करके बुलाया था।