चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-19 19:30 GMT
चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान
हाईलाइट
  • अग्निशमन कर्मियों द्वारा आग को बुझा दिया गया

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा में एक चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान। नोएडा के सेक्टर 63 के पास फोर्टिस अस्पताल के बगल में एक चलती कार में अचानक आग लग गई। जिसके बाद उसमें सवार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई और काजल कर खाक हो गई। इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। आग लगने यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-63 क्षेत्रांतर्गत समय करीब 9:00 बजे जिंजर होटल कट के पास एक हुंडई एक्सेंट टैक्सी कार में फाल्ट होने के कारण आग लग गई। जिस पर अग्निशमन कर्मियों द्वारा आग को बुझा दिया गया है। थाने की पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, फिलहाल गाड़ी को रास्ते से हटवा दिया है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News