कोरोना का कहर: BSF के 1,000 से अधिक जवान संक्रमित, चार की मौत
कोरोना का कहर: BSF के 1,000 से अधिक जवान संक्रमित, चार की मौत
Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-30 09:00 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में मंगलवार को कोरोनावायरस के 53 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित जवानों का आंकड़ा 1,000 के पार हो गया। इस अर्धसैनिक इकाई में इसके साथ ही कुल मामले 1,018 हो गए हैं। मंगलवार को जारी किए गए नए आधिकारिक आंकड़े में, बीएसएफ में कुल 354 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। महामारी से उबरने वाले जवानों की संख्या अब 659 हो गई है।
अभी तक बीएसएफ के चार कर्मी की इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि एक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, बाद में उन्हें कोरोना संक्रमित घोषित किया गया। बीते 24 घंटे की रिपोर्ट में 53 नए मामलों को दर्शाया गया है और इस दौरान चार लोग ठीक हुए हैं। बीएसएफ ने मंगलवार को कहा कि सभी सक्रिय मरीजों का इलाज समर्पित कोविड हेल्थ केयर अस्पतालों में चल रहा है।