Moderna Vaccine: जल्द मिलेगी सिप्ला की वैक्सीन मॉडर्ना, भारत में होगी कोरोना की चौथी वैक्सीन
Moderna Vaccine: जल्द मिलेगी सिप्ला की वैक्सीन मॉडर्ना, भारत में होगी कोरोना की चौथी वैक्सीन
- भारत में कोरोना को मिली मंजूरी
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कोरोना वैक्सीन से जुड़ी एक और अच्छी खबर है। डीसीजीआई यानि कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी के बाद मॉडर्ना वैक्सीन के भारत में आने का रास्ता अब साफ हो गया है। इंटरनेशनल स्तर पर डेवलेप होने वाली वैक्सीन मॉडर्ना को न्यू ड्रग परमिशन दे दी गई है। पर ये मंजूरी अभी सीमित उपयोग पर ही है। मॉडर्ना को मंजूरी मिलने के बाद अब देश में कोरोना की वो चौथी वैक्सीन होगी। इसके अलावा कोविशील्ड, कोवैक्सीन, स्पुतनिकवी पहले से ही भारतीय बाजार में अनुमति प्राप्त कर चुकी हैं। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने ये जानकारी साझा की।
महिलाओं के लिए सुरक्षित मॉडर्ना
वीके पॉल के मुताबिक मॉडर्ना समेत पुरानी सारी वैक्सीन महिलाओं के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं। ये वैक्सीन लगवाने के बाद आगे चल कर गर्भधारण करने में कोई समस्या सामन नहीं आएगी। चारों टीकों को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 के तहत सारे परीक्षण करने के बाद ही अनुमति मिली है। मॉडर्ना ने भी ये जानकारी साझा की है कि अमेरिकी सरकार ने भारत सरकार को कोवैक्स के जरिए वैक्सीन डोज दान करने की सहमत दी है। जिसकी संख्या निश्चित होगी। यही वजह है कि इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है।