पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के सौवें एपिसोड पर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने दी बधाई, यूएन ऑफिस में होगा सीधा प्रसारण
मन की बात पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के सौवें एपिसोड पर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने दी बधाई, यूएन ऑफिस में होगा सीधा प्रसारण
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल रविवार 30 अप्रैल को रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम का सौवां एपिसोड प्रसारित होगा। बताया जा रहा है कि इस बार के प्रोग्राम का प्रसारण संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में भी किया जाएगा। आपको बता दें मन की बात के 100वां एपिसोड का लाइव प्रसारण भारतीय समयनुसार 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे होगा, तब न्यू यॉर्क में डेढ़ बज रहा होगा। संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में रविवार को इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा। इसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र ने ट्वीट कर दी है। इस ऐतिहासिक क्षण पर यूएन ने ट्वीट पर कहा- "ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड का लाइव प्रसारण @UN मुख्यालय में ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर में भी दिखाया जाएगा।
इस खास मौके पर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है। बिल गेट्स ने अपने ट्वीट में कहा है कि मन की बात ने महिलाओं के आर्थिक, सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, स्वच्छता और अन्य मुद्दों पर विकास के क्षेत्र में जागरूक किया है।
Mann ki Baat has catalyzed community led action on sanitation, health, women’s economic empowerment and other issues linked to the Sustainable Development Goals. Congratulations @narendramodi on the 100th episode. https://t.co/yg1Di2srjE
— Bill Gates (@BillGates) April 29, 2023
आपको बता दें पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का पहला प्रसारण 3 अक्तूबर 2014 में हुआ था। इसका प्रसारण हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से किया जाता है। पीएम मोदी रेडियो प्रोग्राम मन की बात के जरिए देश की जनता से कई अहम मसलों पर बातचीत करते है। कार्यक्रम का अगला एपिसोड कल रविवार को ब्रॉडकास्ट किया जाएगा जो कि कार्यक्रम का 100वां एपिसोड होगा।
स्थाई मिशन ने कहा- "मन की बात एक मासिक राष्ट्रीय परंपरा बन गई है। ये लाखों लोगों को भारत की विकास यात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित करती है।
न्यूयॉर्क में भारतीय और प्रवासी दुनिया के हजारों श्रोता पीएम मोदी के रेडियो प्रोग्राम मन की बात कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
Get ready for a historic moment