डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग के बाद कश्मीर से 7,000 से अधिक अर्धसैनिक बलों को तत्काल वापस बुलाने का आदेश दिया है। केंद्र ने जम्मू और कश्मीर में धारा 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के बाद सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी की यूनिटों को कश्मीर घाटी में भेजा था।
अधिकारी ने कहा, "अर्धसैनिक बलों की 72 कंपनियों को देश भर में अपने स्थानों पर वापस जाने का आदेश दिया गया है। इसमें सीआरपीएफ की 24, बीएसएफ आईटीबीपी सीआईएसएफ और एसएसबी की 12 कंपनियां है। हर एक कंपनी में लगभग 100 कर्मी हैं।
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के विकास मामलों और सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, केन्द्रीय गृह सचिव अजय के भल्ला, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल जी सी मुर्मू और अन्य अधिकारी शामिल हुए।