मोदी की सुनामी में सबका सूपड़ा साफ, कई दिग्गज राजनेताओं का भविष्य खतरे में
मोदी की सुनामी में सबका सूपड़ा साफ, कई दिग्गज राजनेताओं का भविष्य खतरे में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों ने एक तरफ बीजेपी को नई संजीवनी दे दी है तो दूसरी तरफ इन नतीजों के बाद कई दिग्गज नेताओं का भविष्य में खतरे में पड़ गया है। एक तरफ मोदी लहर के कारण कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज नेता चुनाव हार गए, वहीं मोदी की सुनामी के बाद भी केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा और संबित पात्रा जैसे दिग्गज नेता चुनाव नहीं जीत सके।
इन दिग्गजों को देखना पड़ा हार का मुंह
बेंगलौर सेंट्रेल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश राज को मुंह की खानी पड़ी है, उन्हें महज 28 हजार 822 वोट मिले हैं, और वो तीसरे नंबर पर रहे हैं।
बेगूसराय से कम्यूनिस्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कन्हैया कुमार को बीजेपी के गिरीराज सिंह ने 4 लाख 22 हजार 217 वोटों से हरा दिया है।
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने वाले शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा को बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने 2 लाख 84 हजार 657 वोटों से हरा दिया।
कर्नाटक की साउथ बैंगलोर सीट से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद को भी हार का मुंह देखना पड़ा, उन्हें बीजेपी के 28 साल के युवा प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या ने 3 लाख 31 हजार 192 वोट से मात दी।
कर्नाटक की गुलबर्ग सीट से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बीजेपी के डॉ. उमेश जी जाधव ने 95 हजार 452 मतों से हराया।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने नैनीताल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, जिन्हें पहली बार चुनाव लड़ रहे बीजेपी के अजय भट्ट ने 3 लाख 39 हजार 96 मतों से हरा दिया।
भोपाल से बीजेपी ने मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट दिया था। दिग्विजय को साध्वी प्रज्ञा ने करीब 3 लाख 64 हजार 822 वोटों से हरा दिया है।
बीजेपी ने गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ कृष्णा पाल सिंह (डॉ. केपी यादव) को मैदान पर उतारा था, उन्होंने सिंधिया को 1 लाख 25 हजार 549 वोट से हरा दिया है।
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी से 55 हजार 120 वोट से हार गए हैं।