लोकसभा चुनाव 2019: देश की राजधानी में 60 प्रतिशत ही हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव 2019: देश की राजधानी में 60 प्रतिशत ही हुआ मतदान
Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-12 18:08 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ चुनाव आयोग मतदान के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश में लगा हुआ है तो दूसरी तरफ वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की जगह कम होता दिखाई दे रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में इस बार 60 प्रतिशत मतदान हुआ, ये 2014 में हुए मतदान से करीब 5 प्रतिशत कम है। 2014 में दिल्ली में 65 फीसदी वोटिंग हुई थी।
रविवार को छठवें चरण के मतदान में 63.43 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में 80.35 %, झारखंड में 64.50 %, मध्य प्रदेश में 64.55 %, हरियाणा में 68.17 %, दिल्ली 59.71 में %, बिहार में 59.29 %, उत्तर प्रदेश में 54.72 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
Delhi records nearly 60 per cent turnout in LS polls: EC
— ANI Digital (@ani_digital) May 12, 2019
Read @ANI story | https://t.co/pMXC1q3lGo pic.twitter.com/nYVlrYz55t