सोसाइटी वालों के लिए दहशत बना हुआ है तेंदुआ, ये कोई पहली घटना नहीं
उत्तरप्रदेश सोसाइटी वालों के लिए दहशत बना हुआ है तेंदुआ, ये कोई पहली घटना नहीं
- सर्चिंग जारी
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इस समय एक तेंदुआ लोगों के लिए दहशत का कारण बना हुआ है। 3 जनवरी यानी मंगलवार से ही वन विभाग की टीम उसे लगातार पकड़ने का प्रयास कर रही है।
सर्च ऑपरेशन रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ-साथ अन्य जिलों की कई टीमों को भी बुलाया गया है, ताकि तेंदुआ पकड़ा जा सके लेकिन यह तेंदुआ अभी तक वन विभाग के हाथ नहीं आया है। कभी इसकी कोई वीडियो सामने आती है, तो कभी कोई दावा करता है कि उसने तेंदुए को देखा है इसीलिए वन विभाग के अधिकारी भी पूरी तरह से तसल्ली करना चाहते हैं। तभी वह इस नतीजे पर पहुंचेंगे कि तेंदुआ चला गया या मौजूद है।
मंगलवार से जारी रेस्क्यू में वन विभाग की टीम और अधिकारियों ने भी सोसाइटी में डेरा डाला हुआ है। अब तेंदुए को लुभाने के लिए बकरे मंगवाए गए हैं और जाल में उन्हें बांधा गया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मंगलवार को एक निर्माणधीन सोसाइटी में तेंदुआ दिखने के बाद आगरा, मेरठ की टीमों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में डेरा डाला हुआ है और तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।
मंगलवार को अजनारा ली गार्डन सोसाइटी की निर्माणधीन साइट पर तेंदुआ देखे जाने की खबर सामने आई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद मेरठ और आगरा की टीम को भी तेंदुए को पकड़ने के लिए बुलाया गया।
इस दौरान स्पेशल रेंजर्स को भी बुलाया गया है, लेकिन तेंदुआ का अभी तक रेस्क्यू नहीं हो पाया है। तेंदुए को लुभाने के लिए जाल लगाकर कई जगह पर निर्माणधीन साइट में बकरे बांधे गए, लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है।
वन विभाग की टीम के द्वारा निमार्णाधीन साइड के अंदर ही कई जगह पर जाल बिछाया गया है और वहीं पर बकरे को भी बांधा गया है। इसके अलावा एक बड़ा पिंजरा भी लगा कर रखा गया है। वन विभाग के करीब 40 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।
जिला वन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी तक तेंदुआ पकड़ा नहीं गया है। इसको लेकर हमारी टीम यही पर जुटी हुई है और मंगलवार से लगातार रेस्क्यू कर रही है। यहां पर कई जगह कैमरे लगाए गए हैं। ट्रेप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। तेंदुआ दोबारा दिखाई नहीं दिया है पहले यह वेरीफाई करना है कि तेंदुआ यही है या कहीं चला गया है। इसको लेकर लगातार सर्चिंग चल रही है।
एरिया बड़ा है इसलिए उसे पकड़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार सुबह वन विभाग की 70 लोगों की टीम में निमार्णाधीन टावर में सर्च अभियान चलाया था। सोसाइटी में लोगो को निर्माणधीन बिल्डिंग के पास से जाने से रोकने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
डीएफओ ने बताया है की ड्रोन से निगरानी के बाद भी सफलता नहीं मिलने पर 42 मीटर ऊंचे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से कर्मी तेंदुए की तलाश में जुटे हुए हैं। जिसे अग्निशमन विभाग से मंगाया गया है।
ग्रेनो वेस्ट की आस पास की सोसाइटी में तेंदुए को लेकर दहशत का माहौल है। पहले ही कई सोसाइटी जंगली जानवर के होने को लेकर एडवाइजरी जारी कर चुकी है और लोगों से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही बेवजह सोसाइटी से बाहर न जाने के भी निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर लगातार लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। जिसको लेकर आसपास की सोसाइटी में काफी दहशत का माहौल है और लोग काफी डरे हुए हैं। अजनारा ली गार्डन सोसायटी में रहने वाले निखिल शुक्ला का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ काफी सालों से यहां पर रह रहे हैं, लेकिन इतना दहशत और इतनी डर में वह कभी नहीं रहे।
उन्होंने बताया कि हालांकि वह 21 वे फ्लोर पर रहते हैं लेकिन फिर भी ऑफिस आते जाते वक्त उन्हें इस बात का डर होता है कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाए और जब से तेंदुए की दहशत सोसाइटी में हुई है तबसे सोसाइटी में लोगों का निकलना बिल्कुल बंद हो गया है और एक तरीके से लॉकडाउन जैसी स्थिति दिखाई दे रही है।
उनका कहना है कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता तब तक लीडर ऐसे ही बना रहेगा। उन्होंने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार उनके आसपास की सोसायटी ओं में तेंदुआ और फिशिंग कैट देखे जा चुके हैं।
यह कोई पहली बार नहीं है जब तेंदुआ किसी सोसाइटी में दिखाई दिया है या उसका रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगहों पर कई बार तेंदुए को देखा जा चुका है। जिले में पूर्व में भी कई बार तेंदुए देखा गया है। इससे पूर्व दादरी एनटीपीसी के जंगल में भी तेंदुए जैसा जानवर प्लांट के जंगल में लगे सीसीटीवी केमरे में देखा गया है।
वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सादुल्लापुर गांव में भी एक खाली प्लाट से तेंदुए को रेस्क्यू किय गया है। इसके अतिरिक्त यमुना के खादर के आसपास भी तेंदुआ और फिसिंग कैट देखी गई थी। सूरजपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में भी तेंदुए रात को घूमता हुआ सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ था। तमाम घटनाएं हैं जिनका जिक्र पुराने पन्नों में दर्ज है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.